Home जौनपुर यूपी सरकार में चरम सीमा पर भ्रष्टाचार-इंद्रमणि दुबे

यूपी सरकार में चरम सीमा पर भ्रष्टाचार-इंद्रमणि दुबे

221
0

जौनपुर: उत्तरप्रदेश में चल रही योगी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है तहसील और थाने बिक चुके हैं जनता न्याय के लिए दर दर भटक रही है । महंगाई तेज़ी से बढ़ी है । आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है। ऐसे में सिर्फ़ कांग्रेस ही लोगों का भला कर सकती है। प्रदेशविधानसभा क्षेत्र बदलापुर के विकास खण्ड महराजगंज की न्याय पंचायत आशामूलपुर में संगठन सृजन अभियान की बैठक मैं बोलते हुए कांग्रेस के बदलापुर विधानसभा इंद्रमणि दुबे ने उपरोक्त बातें कहीं। बैठक में नीरज उपाध्याय अध्यक्ष व नयनायरायण ब्लॉक सचिव चयनित किए गए। बैठक में विधानसभा प्रभारी इन्द्रमणि दूबे के अलावा लालमणि मिश्र,संजय उपाध्याय, धीरज उपाध्याय,सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता लालमणि पाण्डेय ने की।

Leave a Reply