उल्हासनगर में बुधवार को एक साथ 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से उल्हासनगर में अब कुल 7 मरीज इस बीमारी के हो गए हैं !अभी दो दिन पहले एक पुलिस कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने एवं उसके घर के 4 सदस्यों की भी बुधवार को आयी पॉजिटिव रिपोर्ट से शहर वासियों में चिंता का माहौल व्याप्त हो गया है! 7 मरीजों में एक ही घर के 5 मरीज हैं!
इनमें से 1 मरीज का इलाज मुंबई में चल रहा है शेष सभी को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है !मनपा के आयुक्त सुधाकर देशमुख ने भी 7 मरीज होने की पुष्टि की है! दो दिन पहले स्थानीय फोरवर लाइन परिसर निवासी एक 87 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई थी,लेकिन उसकी रिपोर्ट बुधवार को मिली जो पॉजिटिव है इसको लेकर हड़कंप मच गया है क्योंकि उसके अंतिम संस्कार में काफी लोग शामिल हुए थे.