Home भदोही गौ—वंश हत्यारों के समर्थन में आये सपा जिलाध्यक्ष मो. आरिफ सिद्दीकी

गौ—वंश हत्यारों के समर्थन में आये सपा जिलाध्यक्ष मो. आरिफ सिद्दीकी

2424
2
बिचारे उस 'साड़' की हत्या

भदोही वोट बैंक के लिये राजनीतिक पार्टियां किसी तरह गिर जाती हैं इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला भदोही में, जब पिछले दिनों एक गौ—वंश की हत्या बड़ी बेरहमी से पीट पीट कर दी गयी और उन गो—वंश के हत्यारों के समर्थन में समाजवादी पार्टी भदोही ईकाई खड़ी हो गयी है।

बता दें कि भदोही के उंज थाना क्षेत्र के पिलखुना गांव में एक सांड को पीट पीट कर कुछ लोगों ने बड़ी बेरहमी से मार दिया। अपनी जान बचाने के लिये सांड़ इधर उधर भागता रहा, लेकिन कहकहे लगाकर सांड को पीटते रहे। सांड के उन हत्यारों को एक बेजुबान की पीड़ा नहीं महसूस हुई और उसको पीट पीट कर मार डाला। इतना ही नहीं इस घटना की वीडियों बनाकर भी वायरल कर दिया गया।

घटना के बाद पहले तो पुलिस ने मामले की लीपापोती की, लेकिन जब मामला ‘हमार पूर्वांचल’ को पता चला तो खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। इसके बाद पुलिस मामले को उजागर करने के लिये मजबूर हो गयी। ग्राम चौकीदार को वादी बनाकर पुलिस ने गौ—वंश के हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में शामिल और लोगों को वीडियो फुटेज से चिन्हित करना शुरू कर दिया।

गौ—वंश हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई होता देख समाजवादी पार्टी भदोही को इसमें भी वोटबैंक दिखायी देने लगा और इनके समर्थन में खड़ी हो गयी। समाजवादी पार्टी भदोही के जिलाध्यक्ष मों आरिफ सिद्दीकी के नेतृत्व में सपाजनों ने डीएम भदोही से मिलकर गौ—वंश हत्यारों को बचाने के लिये नया शिगूफा छोड़ दिया। मो. आरिफ सिद्दीकी ने डीएम से कहा कि सांड पागल हो चुका था और उसे मारकर लोगों की जान बचायी गयी है। सोचने वाली बात है कि अभी तक किसी भी ग्रामीण ने सांड के पागल होने की शिकायत प्रशासन से नहीं की थी।

Mo. Arif Siddhiki
Mo. Arif Siddhiki

यहीं नहीं वीडियों में साफ दिख रहा है कि जब सांड को पीट—पीट कर बुरी तरह से मारा जा रहा था तो वह बेजुबान अपनी जान बचाने के लिये इधर—उधर भाग रहा था। जो वीडियो रिकार्डिग की गयी है उसमें साफ दिख रहा है कि सांड जब बेबस होकर गिर गया था तो भी उसे जान निकलने तक पीटा गया। जबकि उसे पकड़ने के बाद प्रशासन को सूचना दी जा सकती थी, लेकिन सांड के हत्यारों ने एक बेजुबान को पीट कर मार डाला और समाजवादी पार्टी को अपने वोटबैंक की लालच में एक बेकसूर के जान जाने के बजाय अपना वोटबैंक नजर आ रहा है।

2 COMMENTS

  1. काश DM सर इन लोगों पर भी पेटा के अंतर्गत कार्यवाही कर सकते !
    इस न्यूज़ से यह तो पता चल गया कि नेता वोट बैंक के लिए किस हद तक गिर सकते है !
    इतने अच्छे मुद्दे पड़े है भदोई मे उसे न उठाकर दोषियों को बचाने मे लगी है !

  2. डीएम साहेब को चाहिए की ऐसे लोगो की ज्ञापन लेने से पहले इनकी मानसिक स्वास्थ्य की जाँच कराले, ऐसे लोग समाज के लिए बहुत खतरनाक है।

Leave a Reply