पूर्वांचल के भदोही जनपद ने भदोही पुलिस को एक मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर फिर चैलेन्ज दे दिया हैं। भदोही कोतवाली क्षेत्र के कस्बा चौकी अन्तर्गत मेन रोड भरत टाकिज गली स्थित मोबाइल के एक दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोर मोबाइल व नगदी सहित मोबाइल के अन्य सामान उठा ले गये। पीड़ित दुकानदार ने इसकी सूचना भदोही कोतवाली पुलिस को दी है।
जानकारी के अनुसार जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं निवासी अकरम की कोतवाली क्षेत्र के भरत टाकीज गली में मोबाइल की दुकान है जहां अकरम मोबाइल मरम्मत के साथ ही नई मोबाइल की बिक्री करता है। बीती रात चोरों ने दुकान के शटर का तोला तोड़कर दुकान में रखा एक दर्जन मोबाइल व 500 सौ नगद सहित मोबाइल के अन्य सामान उठा ले गये। सुबह आस-पास के लोगो ने देखा कि मोबाइल दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है। इसकी सूचना लोगो ने दुकानदार को दी। मौके पर पहुंचे दुकानदार ने चोरी की सूचना भदोही कोतवाली पुलिस को दी। इसी तरह गली में एक माह पूर्व मंगल पाल नामक व्यक्ति के मोबाइल के दुकान में भी चोरी हुई थी। लबे सड़क व कस्बा पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर स्थित इन दुकानों पर हो रही चोरी की घटना से आस-पास के दुकानदार काफी दहशत में है।