Home भदोही एम्बुलेंस की चपेट में आकर सायकिल सवार की मौत

एम्बुलेंस की चपेट में आकर सायकिल सवार की मौत

427
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

भदोही जिले के ऊंज थाना क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र वहिदा नगर,नौधन के पास एंबुलेंस के धक्के से सुरियावां बाजार निवासी प्रमोद कुमार मौर्य (39 वर्ष) की मौत हो गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरियांवा बाजार के वार्ड संख्या 4,शास्त्री नगर निवासी प्रभुनाथ मौर्य के 39 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार शुक्रवार को घर से निकलकर सब्जी लेने सूफीनगर बाजार जा रहे थे।सुबह 6:50 बजे जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नौधन निवासी राजाराम मौर्य व धनीराम बिंद के मकान के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार में आती हुई सरकारी एम्बुलेंस संख्या यू०पी०41–0977 के चालक ने बिना हार्न बजाए जोरदार धक्का मार दिया। जिसके चलते वे सायकिल समेत छिटककर दूर जा गिरे और मौके पर ही दम तोड़ दिये। घटना के बाद मौका पाकर एम्बुलेंस चालक मय वाहन मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि प्रमोद कुमार ऊंज बाजार में किराये का मकान लेकर होम्योपैथी चिकित्सा का कार्य करते हुए शिक्षक की भी तैयारी कर रहे थे।

Leave a Reply