Home भदोही डॉ सोनेलाल पटेल स्वम एक महत्वपूर्ण विचारधारा थे -डीएम सिंह गहरवार

डॉ सोनेलाल पटेल स्वम एक महत्वपूर्ण विचारधारा थे -डीएम सिंह गहरवार

268
0

बुनकरों, मजदूरों व ट्रक चालकों व राहगीरों मे जयंती के उपलक्ष मे बाटा गया मास्क

आज अपना दल के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल की 71 वी जयंती के अवसर पर अपना दल एस भदोही द्वारा कई स्थानों पर जयंती मनाई गयी जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश सचिव डीएम सिंह गहरवार ने शहर से सटे सर्रोई स्थित कार्यालय पर सोनेलाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया व अपने कार्यकर्ताओ संघ बुनकरों, मजदूरों, ट्रक चालकों, व राहगीरों मे मास्क वितरित कर जयंती के अवसर पर लोगो को जागरूक किया और कहा की इस महामारी मे सावधानी पूर्वक इस महामारी से सभी लोग लड़े,,, अपने वक्तव्य मे डीएम सिंह ने कहा की डॉ सोनेलाल के पद चिन्हो पर चलकर हम कार्यकर्ता पार्टी को फर्श से अर्श तक पहुचाएंगे और हम सभी की नेता अनुप्रिया पटेल सदैव शोषितो के लिए सदन मे लड़ाई लड़ती रहती है डॉ साहब उपेक्षितों के नेता थे, हम कार्यकर्ता इनके नीति के अनुरूप पार्टी को मजबूत करेंगे इस मौके पर प्रमुख रूप से विमल धर दुबे, शिव नरेश यादव, अजय मिश्रा, गणेश दुबे, किशन सिंह, मोहित, विकास, सर्रोई प्रधान अक्षय धन सरोज, अमित पाण्डेय, महेश आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply