Home जौनपुर गरीब परिवार पर दबंगों का क़हर, नहीं हो रही सुनवाई

गरीब परिवार पर दबंगों का क़हर, नहीं हो रही सुनवाई

637
0

अटल सेना किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र प्रसाद ठाकुर ने सीएम को भेजा पत्र

जौनपुर । दबंगों ने एक गरीब परिवार पर क़हर ढाया लेकिन पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है । इस मामले में अटल सेना किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र प्रसाद ठाकुर ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है ।

बता दे कि ग्राम पंचायत इटियावीर ,थाना नेवढियां, जिला जौनपुर के अंतर्गत दिनांक : 17/06/2020 समय लगभग 12 बजे श्रीमती सावित्री देवी पत्नी सूर्यनारायण शर्मा जो जाति का नाई है। आंधी-तूफान के चलते उसके घर का पत्रा गिर गया था। जिसे पुनः अपने घर पर रखने का कार्य करवा रही थी । मगर ग्राम पंचायत इटियावीर के ही ओमप्रकाश पुत्र बाबूराम यादव, केदार नाथ राम करन यादव ,कैलाश नाथ पुत्र रामनायक यादव, गुपेश पुत्र सुभाष यादव, सुशील पुत्र अयोध्या यादव ,प्रवेश (गुल्ले) पुत्र सुभाष यादव द्वारा लाठी डंडे और भाला गडासा लेकर ललकारते हुए श्रीमती सावित्री देवी के पुत्र राजू सूर्यनारायण शर्मा के उपर जानलेवा हमला करने के लिए दौड पडे। विधवा श्रीमती सावित्री सूर्यनारायण के बेटे राजू के मौके वारदात पर भाग जाने के कारण उसके बने बनाए घर के दिवाल को गिरा दिया है।

इस बात की जानकारी तत्काल नेवढियां थाना अधिकारियों को दिया गया है। मगर कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं होने के चलते दबंगों द्वारा अपनी दबंगई कायम रखते हुए गाली-गलौज और मारपीट से अधिक ज्वलंतशिल कारनामें को अंजाम देने की धमकी सदैव दिया जा रहा है।जिसके चलते नाई परिवार मान सम्मान, इज्जत और जगह जमीन, जान माल का खतरा बने होने के चलते डरा हुआ है। इसलिए माः मुख्यमंत्री महोदय जी संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई का आदेश जारी करें ऐसी विनती है। ताकि नाई परिवार की रक्षा हो सके।

Previous articleजौनपुर मे रस्सी के सहारे पेड़ पर लटकती मिली लाश
Next articleआज का राशिफल 21.6.2020
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल डेस्क एक टीम है जो कि हमार पूर्वांचल के सभी पत्रकारों के द्वारा उपलब्ध कराये गये समाचार का संचार / प्रसारण / प्रकाशित करता है। 'हमार पूर्वांचल' न्यूज पोर्टल के निदेशक विवेक सिंह, संपादक हरिबंश सिंह 'हरीश जी', प्रबंध संपादक प्रविणकुमार मिश्रा, व उप संपादक अरूणकुमार मिश्रा हैं। हमार पूर्वांचल पर प्रकाशित खबरों की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता की होगी। किसी भी जानकारी/शिकायत/सुझाव खबर भेजने के लिये व्हाटसअप नंबर 7860754250 /9320790746 या ई.मेल. humantodaypatrika@gmail.com,pravinkmishra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply