Home भदोही भदोही: कोतवाली पुलिस का हाथ, दबंगों के साथ, दबंगों ने किया डाईंग...

भदोही: कोतवाली पुलिस का हाथ, दबंगों के साथ, दबंगों ने किया डाईंग प्लांट पर कब्जा, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई

535
1

गुहार के बाद भी भदोही पुलिस ने दर्ज नहीं किया मुकदमा

भदोही कोतवाली अंतर्गत फत्तूपूर ग्राम सभा में दशरथ सिंह की फर्म में घुसकर कुछ दबंगों ने तोड़फोड़ किया। लाखों का नुकसान कर दिया। उनके मजदूरों को भगा दिया। किंतु घटना के बाद जब प्रार्थी कोतवाली गया तो उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। प्रार्थी 2 दिन से पुलिस के चक्कर काट रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जानकारी के अनुसार फत्तूपूर ग्राम में दशरथ सिंह का मैसर्स मंगल मूर्ति डाइंग सेंटर नामक रजिस्टर्ड फर्म है जिसमें काती रंगाई का कार्य होता है। 27 दिसंबर को विपक्षी आदेश सिंह व आलोक सिंह पुत्र गण देव नारायण सिंह व उनके घर के लोग एकजुट होकर दशरथ सिंह के हाते में घुस आए और ड्राइंग हाउस में काम करने वाले मजदूरों को गाली गलौज देकर भगा दिया। प्रार्थी ने जब इसका विरोध किया तो सभी लोग एकजुट होकर मारे पीटे और फर्म में रखे रंग तेजाब काती आदि सामानों को तहस-नहस कर दिए । इसके बाद प्रार्थी कोतवाली जाकर प्रार्थना पत्र दिया और मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई किंतु दबंगों के दबाव में आकर पुलिस पीड़ित की सुनवाई नहीं की ।
हद तो यह है कि पुलिस मौके पर जाना भी गवारा नहीं समझी जिससे दबंगों का मनोबल बढ़ा हुआ है और दबंग 29 दिसंबर रविवार को फिर फर्म में घुस गए और कब्जा कर लिए हैं । पीड़ित दशरथ सिंह का कहना है कि फर्म के ऑफिस में रखें 27000 रुपए भी लूट लिए हैं। लेकिन पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है। पीड़ित व्यक्ति लाचार होकर कोतवाली और सीओ कार्यालय के चक्कर काट रहा है। पीड़ित का कहना है दबंग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं किन्तु पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही हैं ।

1 COMMENT

  1. श्रीमान जी
    इस समय ईमानदार पुलिस ऑफिसर की कमी हो गयी है ,ज्यादातर तो रिश्वत देकर सेलेक्ट हो जाते है फिर वही रिश्वत लेते है।
    जितना रिश्वत दिया है ऊतनी वसूली भी तो करनी पड़ेगी..

Leave a Reply