Home भदोही न्यायालय में विवादित चल रहे भूमि के बाउंड्रीवाल को दबंगों ने तोड़ा

न्यायालय में विवादित चल रहे भूमि के बाउंड्रीवाल को दबंगों ने तोड़ा

420
0

जीआरपी के पीड़ित रिटायर्ड दरोगा फरियादी को ही पुलिस ने थाने में बैठाया

पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल

गोपीगंज। भदोही जिले के मिर्जापुर रोड स्थित गणेश मंदिर के पीछे न्यायालय में विवादित चल रहे भूमि के बाउंड्री वॉल को दबंगों ने जबरदस्ती गिरा दिया। पुलिस शिकायत लेकर पहुंचे जीआरपी से रिटायर्ड पीड़ित दरोगा को ही चौकी में बैठा लिया है। जिसके चलते रक्षक बनी भक्षक गोपीगंज पुलिस पर सवालिया निशान लग रहा है।

घटना के बारे में रेलवे विभाग के रिटायर्ड पीड़ित दरोगा व विकलांग मुन्नी लाल विश्वकर्मा का आरोप है कि उसके सगे भाई मेहीलाल विश्वकर्मा निवासी सुधवा तथा भतीजे राजेंद्र मोहन विश्वकर्मा समेत तीन दर्जन लोग एक राय होकर हाथ में लाठी ,डंडा, घन तथा रम्बा लेकर अचानक उसके घर पहुंच गए। जहां न्यायालय में विवादित चल रहे जमीन के बाउंड्री वाल को दबंगों ने गिरा दिया,और विरोध किए जाने पर चुप रहने की हिदायत के साथ ज्यादा बोलने पर जान से मार देने व उल्टा मुकदमा दर्ज करवा देना की धमकी दी गई। जिस संबंध में पीड़ित 112 नंबर पुलिस को भी सूचना दी इसके साथ ही पुलिस चौकी पर शिकायत लेकर गया तो उल्टे पुलिस ने पीड़ित को ही चौकी पर बैठा लिया है। पुलिस के इस रवैए से क्षेत्रीय लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है।

Leave a Reply