Home जौनपुर दबंगो ने लगाई दुकान में आग विरोध में दुकानदारों ने बाजार में...

दबंगो ने लगाई दुकान में आग विरोध में दुकानदारों ने बाजार में किया चक्का जाम

709
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

बरसठी (जौनपुर) – थाना क्षेत्र के आलमगंज बाजार में गुरुवार की देर रात लगभग 1 बजे दबंगो ने किराना एव इलेट्रॉनिक की दुकान में आग लगा दिया था इससे दो दुकान में रखा लाखो रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना से आक्रोशित दुकानदारों एवं ग्रामीणों के साथ शुक्रवार को आलमगंज चौराहा पर सड़क जाम कर दिया था। ग्रामीणों ने शराब की दुकान को बाजार से हटाने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।

आरोप है कि, बीते चार नवंबर को शराब की दुकान के सामने दो पक्षों में मारपीट व हवाई फायरिंग के बाद अराजकतत्वों ने एक स्विफ्ट डिजायर कार को आग के हवाले कर दिया था। इसी घटना से नाराज गाड़ी मालिक ने सहयोगियो के साथ रात में पेट्रोल डालकर दोनों दुकान आग के हवाले कर दिया। आलमगंज बाजार में सुरेश यादव व त्रिभुवन यादव की बीती रात कुछ लोग आए और दोनों दुकान में पेट्रोल डाल कर आग गला दिया। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते दोनों दुकाने जल कर राख हो चुकी थी।

हमार पूर्वांचल
दो दुकाने हुयी जलकर राख 

शुक्रवार सुबह 6 बजे जानकारी होने पर त्रिभुवन यादव व सुरेश यादव के साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने आलमगंज चौराहा पर इकट्ठा होकर चक्काजाम कर दिया था। जाम से सड़क पूरी तरह से आवागमन ठप हो गया था। दोनों दुकानदारों का आरोप है कि, चार नवंबर की घटना के बाद गोली चलने की घटना में लिप्त भदोही जिले के सुरियावां थाना के 6 लोगो पर गाली गलौज मारपीट करने व फायरिंग कर दहशत फैलाने पर दोनों दुकानदारों ने मुकदमा दर्ज कराया था। इससे नाराज आरोपियों ने दुकान में आग लगा दी। घटना से नाराज आलमगंज के सभी दुकानदारों ने शुक्रवार को दुकान बंद रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की माग करने लगे।

पुलिस ने ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर कई थानों की फोर्स बुला लिया था। नायब तहसीलदार मडियाहू, सीओ रामभुवन यादव ने पहुँचकर ग्रामीणों को समझाना शुरू किया किया आरोपियों के खिलाफ पुनः एफआईआर दर्ज करने, आग से जले नुकसान को दिलाने एव शराब की दुकान को हटवाने के आश्वासन पर जाम खत्म हुआ। आरोप है कि, सुरेश की दुकान 70 हजार रुपये नगदी के साथ दो लाख रुपये का सामान और त्रिभुवन की दुकान का एक लाख रुपये का सामान जल गया। पुलिस ने तहरीर पर पुनः छह लोग जनरैल सिंह, नन्हकू सिंह, इंद्रेश, शैलेश, विजय, हरीष उपाध्याय के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि, पहली घटना पर दर्ज होने के बाद भी पुलिस निष्क्रिय थी। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने दबिश भी नही दी और न ही कुछ हरकत में आई, वरना तो ऐसी घटना नही होती।।

Leave a Reply