क्रमिक अनशन तेरहवें दिन भी रहा जारी ग्रामीणों ने हाथ उठा कर किया समर्थन
ज्ञानपुर भदोही सपा-बसपा गठबंधन भदोही लोकसभा क्षेत्र से किसी भी पिछडी़ जाति के उम्मीदवार को प्रत्याशी बनाए इसको लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे चौधरी योगेश यादव ने अपने एक बयान मे कहा दलित पिछड़ा समाज अब जाग चुका है। चेतावनी दी की अगर सपा बसपा भदोही लोकसभा क्षेत्र से पिछडी़ जाति को उम्मीदवार नही बनाती है तो फिर पिछड़ा समाज भी सपा-बसपा को वोट देने के लिए तैयार नही है।
बताते चले क्रमिक अनशन सोमवार को अनवरत तेरहवें दिन ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र के गोपीगंज नगर के समीप गेराई गांव मे विंध्यवासिनी मंदिर पर हुआ, जिसमे क्षेत्र के लोगों ने भारी तादाद मे सपा-बसपा भदोही लोकसभा क्षेत्र से पिछडी़ जाति को प्रत्याशी बनाने की मांग का समर्थन किया।
क्रमिक अनशन पर अनवरत तेरहवें दिन बैठे चौधरी योगेश यादव का हाथ उठा कर समर्थन करने वालो मे अवध कुमार पासी, जितेंद्र सरोज, गोपाल सरोज, मोनू सरोज, चंजीत बिंद, राम अकबाल बिंद, सुनिल कुमार बिंद, महेन्द्र यादव, धमेन्द्र बिंद, कमला शंकर बिंद, नन्दलाल बिन्द, रमेश बिंद, रामलाल सरोज, पंकज कुमार सरोज, शिवचंद बिंद रविलाल सरोज, सोहनलाल सरोज, मनीष सरोज, सुरेश सरोज, राजेंद्र बिंद, अनील सरोज, आशीष सरोज, प्रकाश सरोज, सुशील कुमार सरोज, रमेश कुमार पासी, शिवर्दशन यादव, रोहित यादव, गुड्डू बिंद आदि ने जोरदार तरीक़े से पिछड़ी जाति मे से किसी को भी सपा-बसपा का प्रत्याशी बनाने की मांग किया।