Home जौनपुर ओरिएंटल बैंक की खेतासराय शाखा में लगी भीषण आग

ओरिएंटल बैंक की खेतासराय शाखा में लगी भीषण आग

596
0

प्रभारी निरीक्षक की तत्परता से आग पर पाया गया काबू

लगभग 15 लाख का नुकसान होने का अनुमान

जौनपुर । ओरिएंटल बैंक की खेतासराय शाखा में बुधवार की भोर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी। जिससे बैंक का सारा दस्तावेज, कम्प्यूटर और फर्नीचर आदि सामान आग के हवाले चला गया। मौके पर पहुंची पुलिस और फायरब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक बैंक का सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था। आग से 10 से 25 लाख की क्षति होने का अनुमान है। घटना से बुधवार को दिनभर बैंक का कार्य प्रभावित रहा।

शाखा के बाहर ओरिएंटल बैंक के एटीएम के गार्ड प्रद्युम्न तिवारी को बुधवार की सुबह साढ़े चार बजे बैंक के अंदर धुंआ उठता दिखाई दिया। उसने इसकी सूचना पुलिस, फायरब्रिगेड और शाखा प्रबंधक को दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा तत्परता दिखाता हुए मयफोर्स के मौके पर पहुंच गये। और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर से आग बुझाने में जुट गये। तबतक जौनपुर से शाखा प्रबंधक ज्ञानंजय कुमार और फायरब्रिगेड पहुंच गये। बैंक का ताला खुलवाकर अंदर आग बुझाने की कोशिश की गयी। लेकिन तब-तक बैंक का सभी छह कम्प्यूटर, फाइलें, फर्नीचर, एसी, पंखा आदि जलकर नष्ट हो चुका था।

शाखा प्रबंधक ज्ञानंजय ने बताया कि अगलगी की इस घटना में 10 से 15 लाख रुपये की नुकसान होने का अनुमान है। सही आकड़ा पूरा मिलान कराने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। फिलहाल स्ट्रांग रूम में आग का असर नहीं पड़ पाया है। ग्राहकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित है। आज पैसे के लेन-देन पर प्रभाव पड़ सकता है। गुरुवार से बैंक का काम-काज सुचारु रूप से शुरू हो जायेगा।

Leave a Reply