गोपीगंज,भदोही। युवाशक्ति संगठन के नेतृत्व में रविवार को डीघ ब्लाक के छेछुआ ग्रामसभा से हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत किया गया। जिसमें संगठन के युवाओ और कोनिया वासियों ने संकल्प लिया कि अपनी मांगो को लेकर पचास हजार हस्ताक्षर कराकर महामहिम राष्ट्रपति को सौपेंगे।
बैठक में सैकड़ो की संख्या में युवा और बडे लोग एकत्रित हुए और अपनी प्रमुख मांगो को सरकार के पास भेजने के लिए भदोही जिले से पचास हजार हस्ताक्षर लेने का संकल्प लिया। इस हस्ताक्षर अभियान में जो पांच प्रमुख मांग की गई है उसमें डेंगूरपुर घाट पर पक्का पुल, कोनिया क्षेत्र का गंगा कटान की समस्या का निदान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और राजकीय बालिका इंटर कालेज की स्थापना की मांग प्रमुख है।
बैठक में उपस्थित युवाशक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष पवन पंडित, अजित चौबे, जगदीश सिंह, शिवचन्द्र शुक्ला, राहुल सिंह, विनय दुबे, शिवमोहन, अजय दुबे, सोनू यादव, धनंजय, नवाब दुबे आदि लोग मौजूद रहे।