Home भदोही कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकलेगी नशामुक्ति यात्रा: सुमित

कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकलेगी नशामुक्ति यात्रा: सुमित

234
0

25 जून को दिल्ली में जुटेंगे 23 प्रदेश के वालंटियर

भदोही। नशामुक्त समाज से ही भारत विश्वगुरू बन सकता है। इसके लिये काशियाना फाउण्डेशन अनवरत प्रयास में जुटा हुआ है। समाज को नशामुक्त करने के लिये आगामी दिनों में कश्मीर से कन्याकुमारी तक नशामुक्ति यात्रा निकाली जायेगी। नशामुक्ति के लिये लिये कार्य कर रहे 23 प्रदेशों के वालंटियर 25 जून को दिल्ली में जुटेंगे।
उक्त जानकारी देते हुये काशियाना फाउण्डेशन के संस्थापक व नशामुक्ति व पुनर्वास समिति भारत सरकार के सदस्य सुमित सिंह ने बताया कि फाउण्डेशन पिछले छ: वर्षों से देश को नशमुक्त करने के लिये जागरूकता अभियान चला रहा है। संस्था के प्रयास से काफी संख्या में लोग जागरूक हो रहे हैं और नशा छोड़कर सामान्य जीवन जी रहे हैं। गौरतलब हो नशा करने से हमारा शरीर कई बीमारियों की जद में आ जाता है। लाखों लोग प्रतिवर्ष नशा करने के कारण कैंसर सहित अन्य घातक बीमारियों की चपेट में आकर अपनी जान गवां देते हैं। नशा करने के कारण कई युवा अपराध के रास्ते पर जाकर समाज के लिये नासूर बन जाते हैं। वहीं नशा करने वाला व्यक्ति अपने परिवार की देखभाल भी सही तरीके से नहीं कर पाता है।

बता दें कि पिछले छ: वर्षों से काशिायाना फाउण्डेशन नशा मुक्ति के अलावा विभिन्न सामाजिक कार्यों को करता चला आ रहा है। जिसमें वाराणसी के नगरवधुओं को मुख्यधारा में लाना तथा उनके बच्चों को शिक्षा का प्रबंध करने के साथ कुष्ठरोगियों के इलाज व राशन की व्यवस्था करना भी शामिल है।
श्री सिंह ने बताया कि संस्था के छ: वर्ष पूरे होने पर भारत को नशामुक्त करने के लिये कश्मीर से कन्याकुमारी तक नशमुक्त यात्रा निकालने की रूपरेखा तय हो चुकी है। साथ ही आगामी 25 जून को दिल्ली में एक बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें भारत के 23 राज्यों से लोग जुटेंगे। बता दें कि सुमित सिंह भदोही जिले के गोपीगंज निवासी हैं और वाराणसी में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान ही भारत को नशामुक्त करने का संकल्प लिया और काशियाना फाउण्डेशन की नींव रखी। संस्था के कार्यों से प्रभावित होकर भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने उन्हें अपना सलाहकार सदस्य बनाया है।

Leave a Reply