Home प्रयागराज विधवा महिला व तीन बच्चों का मिला शव, घर के अन्दर

विधवा महिला व तीन बच्चों का मिला शव, घर के अन्दर

336
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

रिपोर्ट: मो.आरिफ 

प्रयागराज। हण्डिया थाना क्षेत्र के उसवा दाउदपुर गांव में 6/2/20 को घर के अन्दर एक महिला और उसके तीन बच्चे मृत पाए गए। सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस हत्या और आत्महत्या में उलझी हुई है। हालांकि मृतका के परिवार वालों ने थाने में तहरीर दे दिया है।

हण्डिया के उसवा दाउदपुर लोहरान गांव निवासी मंजू देवी 32 वर्ष पत्नी स्वर्गीय रमेश भारतीया और बेटा रितिक 4 वर्ष, बेटी अन्नू 6 वर्ष, बड़ी बेटी प्रिया 8 उर्फ रूची 5/2/20 की शाम गांव में दावत खाकर लौटे और कमरे में सोने चले गए। गुरूवार की सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो परिवार के लोगों ने आवाज दी और जब कोई आहट नहीं आई तो परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़कर अन्दर गए तो चारों मृत मिले। यह देखते ही लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी और उसके मायके वालों खबर दी। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी हण्डिया और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आलाधिकारियों को खबर की। पुलिस अधीक्षक गंगापार नरेन्द्र कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज भी मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद चारो शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर खबर मिलते ही मृतका के भाई समेत माइके वाले भी पहुंचे और आरोप लगाया कि उनकी हत्या की गई है। पुलिस मृतका के ससुर समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है।

खेती व मजदूरी के सहारे पल रहा था बेवा का परिवार

परिवार वालों का कहना है कि मंजू देवी के पति की लगभग चार वर्ष पूर्व अचानक मौत हो गई। जिसके बाद से मंजू देवी तीनों का भरण-पोषण करने के लिए खेती व मजदूरी करती थी। आरोप यह भी लगाया गया है कि उसे ससुराल के लोग बहुत परेशान करते थे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा चारो की मौत का राज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज कहना है कि अबतक की जांच में मां एवं तीनों बच्चों के शरीर पर कोई जाहिराना चोट के निशान नहीं मिले है। जिससे मौत की राज नहीं खुल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सभी के मौत का राज खुलेगा। हालांकि मृतका के माइके वालों की तहरीर के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply