Home भदोही संदिग्ध हालात में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

संदिग्ध हालात में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

507
0

भदोही। पूर्वांचल में भदोही जिले के शहर कोतवाली अन्तर्गत छेड़ीबीर मुहल्ले में एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भदोही नवीन तिवारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गये। मृतक के परिजनों ने मुहल्ले के ही एक व्याक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

जानकारी के अनुसार मुहल्ला छेड़ीबीर निवासी अब्दुल कलाम मंसूरी 45 वर्ष मजदूरी का कार्य करता है। आज मंगलवार की सुबह अब्दुल कलाम मंसूरी मुहल्ले में ही कल्लू नामक व्यक्ति के बंद पड़े मकान की सफाई करने पहुंचा था। शाम लगभग चार बजे अब्दुल कलाम मंसूरी का शव मकान के सामने पड़ा मिला। इसकी सूचना मिलते ही मुहल्ले में सनसनी फैल गई। आस-पास के लोगो ने थोड़ी दूर स्थित अब्दुल कलाम के परिजनों को इसकी सूचना दी।

मौके पर पहुंचे परिजनो ने पहले तो किसी जहरीले जंतु के काटने की आशंका को लेकर आनन-फानन में शव को लेकर नगर के रजपुरा स्थित एक झाड़-फूंक करने वाले के यहां पहुंचे। जहां झाड़-फूंक करने वालों ने अब्दुल कलाम मंसूरी को मृत घोषित कर दिया। शव को परिजन वापस मुहल्ले में ले आये तथा इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस के पहुंचते ही परिजन हत्या का आरोप लगाने लगे। मृतक अधेड़ के शरीर पर चोट के निशान न दिखायी पड़ने पर पुलिस भी मौत को संदिग्ध मानकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

Leave a Reply