पालघर : नालासोपारा ओसवाल ओम नगर साई अपार्टमेंट में रहने वाला दीपक चन्द्रकान्त गुप्ता नवजीवन स्कूल में पढ़ता था स्कूल संस्था के तरफ से मैनेजमेंट अनुमति से टीचर्स के साथ सुरज वॉटर पार्क ठाणे में पिकनिक के लिए गए सभी विद्यार्थियों में दीपक की दुर्घटना से मौत हो गई। टीचर 4.30 बजे स्कूल पहुँचे मृत की खबर अभिवाहक को देकर चले गए, कोई टीचर स्कूल रुका नही उनकी गलती नही थी अभिवाहक से मिल कर जाना चाहिए।
अभिभावकों से जबरदस्ती 700. रुपया लेते थे कोई विद्यार्थी पिकनिक जाए या न जाए यहाँ तक कि पिकनिक का पैसा न देने पर नम्बर काट लिए जाएंगे इसी तरह का कुछ अभिवाहक के शिकायत पर पंचम स्कूल के बारे में भी न्यूज़ में प्रकाशित किया गया था, पर कोई कार्यवाई नही हुआ। शासन प्रशासन के द्वारा आज स्कूल के मनमानी से दुर्घटना हो गई। अभिभावक के द्वारा जोरदार हंगामा, स्कूल में तोड़-फोड़ ग़ुस्साये लोगों ने स्कूल का ताला तोड़ कर स्कूल में हुवे दाखिल। पिकनिक गए बच्चे का चक्कर आकर गिरजाने से मौत हो जाने से चक्का जाम कर दिया है। नवजीवन स्कूल से लेकर पुलिस स्टेशन तक मौके पर पुलिस मौजूद है। भीड़ आक्रोशित होने पर तोड़-फोड़ और दंगे पर उतर आई। पुलिस ने किया लाठी चार्ज भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पब्लिक में अभी भी बहुत आक्रोश स्कूल प्रशासन के खिलाफ भरा हैं।