जौनपुर। खुटहन इलाके के गायत्रीनगर में स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में लूट के दौरान बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में घायल आटो चालक की गुरुवार को वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गयी। आटो चालक के मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के नसरुद्दीनपुर गांव निवासी विनोद यादव का 19 वर्षीय पुत्र विपिन यादव बुधवार को अपनी बुआ को आटो रिक्शा से छोड़ने खुटहन थाना क्षेत्र के डिहिया गांव छोड़ने गया था। गायत्री नगर बाजार में जब वह पहुंचा तो उसी समय बाइक सवार बदमाश स्वर्ण व्यवसायी श्याम अग्रहरी की दुकान में लूटपाट कर रहे थे। स्थानीय लोगों क विरोध पर बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारने के बाद फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसमें आटोरिक्शा चालक विपिन समेत तीन लोग घायल हो गये थे। दिन दहाड़े हुई इस दुस्साहसिक घटना से पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गयी।
मौके पर आईजी वाराणसी समेत जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये। आईजी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने घटना का जल्द खुलासा करने के लिए पुलिस टीम को लगा दिया। एसपी ने जिले की सीमाओं पर बैरिकेडिंग करने का सभी संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है। उधर बदमाशों की गोली से घायल विपिन को वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।