जौनपुर : शुक्रवार को तिलकधारी महाविद्यालय में संपन्न छात्र संघ के चुनाव में हर्षित सिंह को अध्यक्ष एवं निधि मिश्रा को उपाध्यक्ष चुना गया है। कई दिनों से जिलें मे छात्रसंघ का चुनाव चर्चा का विषय बना हुआ था। चुनाव में छात्र एवं छात्राओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया था। परंतु चुनाव के दौरान बैलेट पेपर फाड़े जाने के बाद जिला प्रशासन और कालेज प्रशासन की हुई बैठक में चुनाव को निरस्त करने का निर्णय भी ले लिया गया है।
विदित हो कि टीडी कालेज छात्र संघ चुनाव का बैलेट पेपर फाड़े जाने की खबर मिलते ही आक्रोशित छात्रों ने जमकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया।
वाजिदपुर तिराहे के पास एक डीसीएम ट्रक पर पथराव करके उसका शीशा आदि चकनाचूर कर दिया। छात्रों के उग्र होने से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर छात्रों को खदेड़ दिया। इसके आलावा कई और स्थानो पर भी नोकझोक हुयी। सुत्रों के अनुसार मतगणना के आखिरी राउण्ड में दो छात्र नेताओं के बीच मारपीट हो गयी। इस दरम्यान कुछ मत पत्र फाड़े गये है। जिसके कारण स्थित तनाव पूर्ण हो गयी है। इन सारी स्थितियों को देखते हुयें ही प्रशासन द्वारा चुनाव निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।