सूरत : सूरत शहर की शांति प्रियता को पिछले 6 से 7 महीनों में मानो ग्रहण सा लग गया है। हर दो महीनों में सूरत को बदनाम करने की जो कोशिशें की जा रही है उसको ध्यान में रखकर सूरत की कई सामाजिक संगठन ने दिव्या के हत्यारे को पकड़वाने और सजा दिलाने के लिए पुर जोर कोशिश की जा रही है। इसके लिए कई सामाजिक संगठन ने आरोपी राक्षस अनिल यादव जो विहार के आरा जिले का बताया जा रहा है को पकड़वाने में मदद करने वाले को राष्ट्रवादी युवा वाहिनी सूरत की तरफ से रुपये 50000 के इनाम की घोषणा की गई ।
भारतीय वायु सेना में सेवा देने वाले युवावों के आदर्श आलोक उपाध्याय जी की तरफ से रुपये 1 लाख का इनाम रखा गया है। जय महावीर सेवा संघ की तरफ से रुपये 25000 का इनाम रखा गया है।