ठाणे। मीरा-भायंदर मीरारोड की भाजपा नगरसेविका हेतल परमार ने मनपा की महापौर ज्योत्सना हसनाले तथा मनपा आयुक्त चंद्रकांत डांगे, मनपा उपायुक्त (स्वास्थ्य) डॉ संभाजी पानपट्टे से मुलाकात कर मीरा-भायंदर के नागरिकों की सहभागिता से कोरोना से बचाव के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वॉयरस के बढ़ते प्रकोप को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने इससे बचाव के लिए विशेष सतर्कता बरतनी शुरू की है।
मीरा-भायंदर महानगरपालिका ने भी कोरोना से नागरिकों के बचाव के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं, लेकिन कोरोना को मात देने के लिए जान सहभाग तथा जनजागृति के सिवाय और कोई पर्याय नहीं हैं। कोरोना के विषय में लोगों को समुचित जानकारी देने के लिए धार्मिक स्थलों, उद्यानों, खेल के मैदानों, सामाजिक हॉल, प्रमुख चौराहों आसानी से पढ़े जा सकने वाले जनजागृति के बैनर लगाने, पम्पलेट्स छपवा कर वितरित करने तथा पथनाट्य के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की मांग भी इस दौरान हेतल परमार ने की।
उन्होंने कहा कि स्थानीय नगरसेवकों, सामाजिक संस्थाओं, महिला मंडलों, वरिष्ठ नागरिक संगठनों, क्रीड़ा दलों, संगठनों, व्यापारी संगठनों, चिकित्सकों तथा हॉस्पिटलों आदि की प्रभाग स्तर पर मीटिंग लेकर इन्हें कोरोना से बचाव तथा उसके लिए जनजागरूकता अभियान में सहभागी किया जाय। प्रभागों में सभी स्थानों की साफसफाई-स्वच्छता, गटर-नालों को स्वच्छ कर उनमें उच्च गुणवत्ता वाले कीटनाशक दवाओं के छिड़काव कराने की मांग भी लिखित पत्र के माध्यम से की है। हेतल परमार ने कोरोना के प्रादुर्भाव को रोकने के लिए मनपा आयुक्त चंद्रकांत डांगे के प्रयासों की जमकर सराहना करते हुए बताया कि आयुक्त ने मंगलवार को शहर के मस्जिदों के मौलानाओं तथा ईसाई समुदाय के फादरों की मीटिंग लेकर मस्जिदों में शुक्रवार को होने वाली नमाज तथा चर्चों में रविवार को होने वाले मॉस को स्थिति नियंत्रित न होने तक रद्द करने का अनुरोध किया है।