Home मिर्जापुर मुआवजे की मांग को लेकर शव को रख कर किया चक्काजाम

मुआवजे की मांग को लेकर शव को रख कर किया चक्काजाम

हमार पूर्वांचल
शव को सड़क पर रखकर किया चक्का जाम

रिपोर्ट-रामलाल साहनी

मिर्जापुर- विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआरी कला निवासी पुत्र राजेश उर्फ छोटई उम्र 35 वर्ष स्वर्गीय कांता महुआरी कला मेन रोड पर परसों आकस्मिक सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर से मृत्यु हो गई थी। मृतक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर एफआईआर नहीं दर्ज करने का आरोप लगाया। साथ ही साथ पीड़ित परिजनों ने मुआवजे की मांग की। प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई सुनिश्चित नहीं किए जाने पर पीड़ित पक्षों ने अमरावती चौराहे पर शव को रखकर 1 घंटे चक्का जाम किया।

पीड़ित पक्षों की तरफ से ग्रामीण महिला-पुरुष सैकड़ों की संख्या में मृतक राजेश के शव को रखकर चक्का जाम किया। इसकी सूचना पाते ही मौके पर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंच पीड़ितों को समझाने मे लगे रहे। लेकिन शव को लगभग 1 घंटे तक सड़क पर रखकर चक्का जाम किया। पक्षों की माने तो स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर लावारिस स्थिति में मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

इसी को लेकर मृतक के परिजन नाराज हो गए और सरकारी मुआवजे की मांग की। इस मामले में तूल पकड़ते देख स्थानीय थाना प्रभारी ने नगर मजिस्ट्रेट से वार्ता कर घटनास्थल पर आने को कहा तथा आधे घंटे के अंदर नगर मजिस्ट्रेट सुशील लाल श्रीवास्तव ने विंध्याचल अमरावती चौराहे पर पहुंचकर पीड़ित पक्षों को आर्थिक सहायता हेतु न्याय संगत कार्रवाई की बात कही, जिस पर नगर मजिस्ट्रेट के सहयोग से चक्का जाम खुलवाया गया।

हमार पूर्वांचल

 

 

Leave a Reply