मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका में कार्यरत शिक्षकों की प्रमुख यूनियन शिक्षक सभा ने मनपा आयुक्त, सहायक आयुक्त (शिक्षण ) तथा शिक्षणाधिकारी महेश पालकर को पत्र लिखकर 2 मई से 13 जून तक होने वाले ग्रीष्मावकाश में कोरोना ड्यूटी करने वाली शिक्षकों को कार्यमुक्त करने का निवेदन किया है। शिक्षक सभा के महासचिव के के सिंह द्वारा शिक्षणाधिकारी को लिखे पत्र में कहा गया है कि मनपा शिक्षकों को परंपरागत ग्रीष्मावकाश का लाभ मिलना चाहिए।
मनपा शिक्षकों को अन्य मनपा कर्मचारियों की तरह अर्जित रजा का लाभ नहीं मिलता है। मनपा शिक्षक लगातार वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से अपने बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दे रहे हैं। के के सिंह का कहना है कि कोरोना ड्यूटी करनेवाले शिक्षकों को किसी तरह का कोई मेडिकल प्रशिक्षण नहीं दिया गया है। शिक्षकों की संख्या मनपा कर्मचारियों की कुल संख्या का केवल 10 से 12 प्रतिशत है। ऐसे में शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश की छुट्टी में कोरोना की ड्यूटी से मुक्त किया जाए।