बस्ती : सहकारी गन्ना समिति मुण्डेरवा के चेयरमैन दिवान चन्द पटेल के नेतृत्व में संचालक सदस्यों के प्रतिनिधि मण्डल ने गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर जिला गन्ना अधिकारी रंजीत कुमार निराला से मिलकर निस्तारण की मांग किया।
चेयरमैन दिवान चन्द पटेल ने गन्ना अधिकारी को बताया कि चीनी मिलों द्वारा गन्ना तौल 22 क्विंटल 67 किलो के स्थान पर पूर्व की भांति 25 क्विंटल तक सुनिश्चित कराया जाय और सप्लाई टिकट तौल तिथि से तीन दिन पूर्व जारी कर 5 दिन तक तौल कराया जाय। तीन दिन के भीतर तौल कराने में किसानों के समक्ष समस्या आ रही है। किसानों को सामान्य और रिजेक्ट प्रजाति के गन्नों की पर्ची जारी करने के साथ ही अर्ली के पर्ची पर पूर्व की भांति सामान्य और रिजेक्ट प्रजाति के गन्नों की तौल कराया जाय। तौल केन्द्रों पर मनमाने तरीके से किसानों से लोडिंग के नाम पर 50 से 100 रूपये तक की अवैध वसूली बंद कराया जाय। गन्ना क्षेत्रफल के हिसाब से किसानों का 85 प्रतिशत सट्टा बनाया जाय।
जिला गन्ना अधिकारी ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि गन्ना तौल में आने वाली व्यवहारिक समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जायेगा। प्रतिनिधि मण्डल में दिवान चन्द पटेल के साथ समिति उपाध्यक्ष विश्वजीत पाल, गन्ना परिषद अध्यक्ष घुरहू चौधरी, सुनील कुमार, विनोद राय, सुरेश यादव, मौलाना वकार अहमद, पंचराम चौधरी, चन्द्रशेखर यादव, सुरेन्द्र पाठक, रामवृक्ष यादव, रामचन्द्र चौधरी, आदि शामिल रहे।