Home खास खबर सपा नेता ने राज्यपाल को भेजा तीन सूत्रीय मांग पत्र

सपा नेता ने राज्यपाल को भेजा तीन सूत्रीय मांग पत्र

843
0

निर्माणाधीन जिला अस्पताल सहित एमबीएस के 100 शैय्या युक्त वार्ड को जल्द शुरू कराने की मांग

भदोही। समाजवादी पार्टी छात्र सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार यादव ने प्रदेश के राज्यपाल के नाम पत्र भेजकर जिले में पिछले 11 वर्षों से अधर में पड़े निर्माणाधीन जिला अस्पताल को जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग की है।उन्होंने पत्र में कहा है कि वर्ष 2008 में जिला मुख्यालय के पास जिला अस्पताल की नींव रखी गई। उसके लिए उस समय योजना पर धन भी सरकार द्वारा जारी किया गया। लेकिन 11 वर्षो के बाद भी जिला अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया।

आज स्थिति यह है कि जहा एक ओर इस योजना पर सरकार का करोड़ो रुपये खर्च हो गया लेकिन निर्माण कार्य अधर में पड़ जाने से वह आज भी अधूरा बनकर रह गया है। कहा कि इस समय पूरे देश में वैश्विक महामारी कोरोना का व्यापक प्रभाव है। भदोही जिले में भी यह बीमारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। भदोही जनपद की स्थापना 30 जून सन 1994 के बाद से यहाँ पर एक भी कायदे का अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल न हो पाने का नतीजा है कि कोरोना जैसी गंभीर जानलेवा बीमारी के उपचार को लेकर यहाँ के लोगो को मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर जनपद में भेजा जा रहा है।जिससे केवल मरीज ही नहीं बल्कि प्रशासन को भी परेशान होना पड़ता है।

कहा कि भदोही की पहचान पूरी दुनिया में कालीन उत्पादन को लेकर है। जहाँ पर लाखों की संख्या में बुनकर रहते हैं। ऐसे में इस जनपद में अत्याधुनिक जिला अस्पताल की अत्यंत आवश्यकता है। जहाँ मरीजो को सहज ढंग से चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो। उन्होंने मांग किया कि प्रदेश सरकार को निर्देशित किया जाय की भदोही के सरपतहा में निर्माणाधीन जिला अस्पताल 100 शैय्या युक्त जिला अस्पताल को पूर्ण कराकर उसे शीघ्र चालू कराया जाय।साथ ही भदोही नगर स्थित महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में 100 शैय्या का वार्ड बनकर तैयार है उसे भी सुविधाएं उपलब्ध कराकर जल्द शुरू किया जाय। वही जिले के विभिन्न ग्रामीण स्थानों पर स्थित सीएचसी एवं पीएचसी को भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय।

Leave a Reply