भायंदर
मीरा भायंदर महानगरपालिका के वरिष्ठ भाजपा नगरसेवक मदन उदित नारायण सिंह ने महापौर श्रीमती ज्योत्सना हसनाले तथा मनपा आयुक्त विजय राठौड़ को पत्र लिखकर मीरा भायंदर महानगरपालिका भवन की दूसरी मंजिल पर लगाई गई महापुरुषों की फोटो के बीच भारत रत्न तथा राजनीति के अजातशत्रु कहे जाने वाले स्व. अटल बिहारी वाजपेई की फोटो लगाने की मांग की है। महापौर तथा आयुक्त को लिखे पत्र में मदन सिंह ने कहा है कि कवि, पत्रकार एवं प्रखर वक्ता रहे स्व. अटल बिहारी बाजपेई न सिर्फ भारत के दो बार प्रधानमंत्री रहे अपितु नौ बार लोकसभा सदस्य तथा दो बार राज्यसभा सदस्य रहे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। मदन सिंह ने कहा है कि ऐसे महान व्यक्ति का फोटो लगाए जाने से न सिर्फ मीरा भायंदर महानगरपालिका भवन का गौरव बढ़ेगा अपित यहां आने वाले लोगों को प्रेरणा भी मिलेगी।