मुंबई। शिक्षक सभा के महासचिव के के सिंह ने मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल, सह आयुक्त( शिक्षण )आशुतोष सलिल, सह आयुक्त (सामान्य प्रशासन) तथा शिक्षणाधिकारी महेश पालकर को पत्र लिखकर कोरोना ड्यूटी को लेकर अन्यायपूर्ण तरीके से निलंबित किए गए शिक्षकों को पुनः बहाल करने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि कोरोना महामारी के चलते मुंबई के बाहर रहनेवाले अनेक शिक्षक सीलबंदी के कारण अपने घरों में कैद से हो गए हैं। अनेक शिक्षक छुट्टियों के कारण अपने गांव चले गए हैं।
सहायक मनपा आयुक्त, ई विभाग द्वारा शिक्षकों को सिर्फ़ एक दिन मे कोरोना ड्यूटी पर हाजिर होने का मौका देकर, जिस तरह से उन्हें निलंबित कर दिया गया वह बेहद अफसोसजनक तथा अन्यायपूर्ण है। उन्होंने तत्काल निलंबित शिक्षकों को बहाल करने की मांग करते हुए कहा कि अच्छा होता कि ऐसे शिक्षकों को उनके जिले में ही कोरोना ड्यूटी पर लगाया जाता या शिक्षकों के आने का प्रबंध किया जाता। उन्होंने कहा कि मुंबई में रहनेवाले शिक्षक कोरोना ड्यूटी में दिए गए दायित्वों को अच्छी तरह निभा रहे हैं।