Home भदोही आटो चालक रामजी मिश्रा के परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग को...

आटो चालक रामजी मिश्रा के परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर दिया गया धरना

595
0
हमार पूर्वांचल
रामजी मिश्रा का परिवार

भदोही: आज जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ नीलम मिश्रा की अध्यक्षता में स्व. रामजी मिश्रा की हवालात में हुई मौत के बाद सरकारी आश्वासनों के बावजूद उनके परिवार को उचित सहायता न दिये जाने के विरोध में ज्ञानपुर जिला मुख्यालय पर भारी संख्या में जिला कमेटी के पदाधिकारियो एवं ब्राह्मण एकता मंच के सदस्यों ने धरना देकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री को सम्बोधित चार सूत्रीय मांगपत्र उपजिलाधिकारी के माध्यम से सौपा।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ नीलम मिश्रा ने कहा कि चार महीने बीतने के उपरान्त भी उनके परिवार को किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता नही दी गयी, न ही उन्हें आवास, और न ही रोजी रोटी तथा उनके छोटे छोटे बच्चों की शिक्षा की कोई व्यवस्था की गई। साथ साथ गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले व अत्याचार की आलोचना करते हुए डॉ मिश्रा ने कहा कि इसमें प्रत्यक्ष रूप से केंद्र व प्रदेश सरकार संलिप्त है। और सुनियोजित ढंग से इस निन्दनीय कार्य को अन्जाम दिया जा रहा है।

हमार पूर्वांचल

जबकि प्रधानमंत्री मोदी उत्तर भारत के वाराणसी शहर से सांसद हैं इसका विरोध करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी संसद से सड़क तक संघर्ष करेगे। धरने में मुख्य रूप से श्री ब्, श्रीजगदीश पासी, उमापति मिश्र, सुरेश उपाध्याय, संजीव दुबे, मसूद आलम, ब्रह्मदेव तिवारी, जिला दुबे, राजेश पाण्डेय, गुलज़ारी उपाध्याय, जयशंकर दुबे, लवकुश मिश्रा, अशोक मिश्रा, रामधनी पाण्डेय, अवधेश पाल, सुरेश मिश्र, राजबली उपाध्याय, रंगनाथ दुबे, राजेन्द्र मौर्य, दीपक तिवारी, हीरामणि चौबे, लालमणि, सगीर हसन, निजामुद्दीन मंसूरी, जान मुहम्मद, प्रथम उपाध्याय,धर्मेन्द्र बिन्द, गुलाम मुस्तफा, शिवशंकर मिश्रा,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply