Home भदोही नगर की समस्याओं के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी को दिया मांग पत्र

नगर की समस्याओं के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी को दिया मांग पत्र

418
0
नगर में जल जमाव

गोपीगंज (भदोही) भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिला महामंत्री अश्वनी अग्रवाल ने गोपीगंज नगर क्षेत्र से संबंधित समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र जिलाधिकारी को दिया जिसमें नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही एवं उदासीनता व् नगर के राजनीतिक,सामाजिक,व्यापारिक संगठनों,जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों के द्वारा कई बार लिखित-मौखिक शिकायत के पश्चात भी समाधान नहीं किया गया,जिसमें मुख्यतः
(1) सदर मोहाल स्थित प्राचीन मां दुर्गा मंदिर के पास लगे हैंडपंप सहित नगर के कई हैंडपंपों को पूरे भीषण गर्मी भर ठीक नहीं करवाया जा सका उसे ठीक करवाने के लिए l
(2) स्वच्छता हेतु नगर में रखवाए गए,अस्थाई शौचालय जिनमें उचित ढंग से जल निकासी,जल आपूर्ति एवं साफ-सफाई ना होने के कारण,वे उल्टा गंदगी फैला रहे हैं lजिससे आसपास के निवासियों एवं राहगीरों को परेशानी हो रही है उसे व्यवस्थित ढंग से रखवाने l
(3) वार्ड नंबर 23 के उदासीन अखाड़ा गली में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण करवा दिए जाने के महीनों बाद भी गली के एक बड़े हिस्से में जल निकासी हेतु चेंबर एवं जाली का निर्माण नहीं करवाया जा सका,जिससे बरसात होने पर जल जमाव के कारण राहगीरों एवं आसपास के निवासियों को काफी परेशानी होती है ,साथ ही साथ वह गिरकर चोटिल होते हैं इसलिए वहां चेंबर एवं जाने निर्माण करवाने के लिए 3 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी महोदय को देते हुए संबंधित विषयों के त्वरित निस्तारण की आशा व्यक्त की l

नगर के बदहाल शौचालय

Leave a Reply