Home मुंबई उत्तर भारतीय जन सेवा संघ की वाराणसी तक दैनिक ट्रेन चलाने की...

उत्तर भारतीय जन सेवा संघ की वाराणसी तक दैनिक ट्रेन चलाने की मांग

335
0

मुंबई। उत्तर भारतीय जन सेवा संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर बांद्रा टर्मिनस से वाराणसी तक एक दैनिक ट्रेन चलाने की मांग की है। वरिष्ठ भाजपा नेता आर यू सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर, पश्चिमी उपनगर में रहने वाले उत्तर भारतीयों की आवागमन सुविधाओं को देखते हुए एक दैनिक ट्रेन चलाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में उत्तर भारतीय जन सेवा संघ के अध्यक्ष तथा भाजपा के वरिष्ठ नगर सेवक मदन सिंह, नगरसेवक अशोक तिवारी, नगरसेवक मुन्ना सिंह, नगरसेविका मीरा यादव, जटा शंकर पांडे, रविंद्र वर्मा, अर्जुन गुप्ता तथा प्रमोद वैती शामिल हुए।

राज्यपाल को दिए गए ज्ञापन के अनुसार बांद्रा टर्मिनस से सिर्फ एक ट्रेन गोरखपुर, गाजीपुर के लिए चलती है। ऐसे में वाराणसी तथा आसपास के जिलों जौनपुर भदोही, मिर्जापुर के लोगों को अपने गांव तक पहुंचने में भीषण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पश्चिमी उपनगर के लोगों को लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर ट्रेन पकड़ना भी मुश्किल हो गया है।राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे उनकी मांग को रेल मंत्री तक पहुंचा कर उनका पक्ष रखने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply