Home भदोही वैश्य नेताओं की मांग, वैश्यों को सम्मान दे भाजपा, भदोही से अशोक...

वैश्य नेताओं की मांग, वैश्यों को सम्मान दे भाजपा, भदोही से अशोक जायसवाल को मिले टिकट

569
0

भदोही। लंबे वर्षों तक आरक्षण की श्रेणी में रही कालीन नगरी भदोही विधानसभा में इस बार वैश्य समाज से प्रत्याशी बनाने की मांग जोर पकड़ ली है। अनेक वैश्य नेताओं समेत भारतीय वैश्य चेतना महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द गांधी ने भी भदोही से वैश्य समाज के बड़े नेता एवं भदोही नगरपालिका के चेयरमैन अशाक जायसवाल को प्रत्याशी बनाने के लिये भाजपा से मांग की है।
बीते दिनों भदोही आये भारतीय वैश्य चेतना महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गांधी ने एक कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन अशोक जायसवाल को वैश्य शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया और मौजूद वैश्य नेताओं से भदोही क्षेत्र से अशोक जायसवाल को ही प्रत्याशी बनाने हेतु भाजपा से मांग करने का आवाहन किया। चर्चा के दौरान श्री गांधी ने कहा कि 60 के दशक में बेचनराम गुप्त के बाद भदोही जनपद के किसी भी सीट से किसी वैश्य को प्रत्याशी नहीं बनाया गया। जबकि भदोही विधानसभा के कुल मतदाता करीब चार लाख 55 हजार में अकेले वैश्य मतदाताओं की संख्या करीब 80 हजार है। उन्होंने दावा किया कि यदि भदोही से भाजपा अशोक जायसवाल को प्रत्याशी बनाती है तो उनकी जीत को कोई रोक नहीं सकता। सारे वैश्य समाज के लोग एकजुटता से न केवल भाजपा को मतदान करेंगे बल्कि श्री जायसवाल को जिताने में भी पूरी ताकत लगा देंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत बरनवाल ने बताया कि भदोही विधानसभा क्षेत्र में भदोही नगर पालिका के अलावा नई बाजार और सुरियावां के रूप में दो-दो नगर पंचायतें शामिल हैं। जिसमें बड़ी तादात वैश्यों की है। इसके अलावा चौरी मोढ़ करियाव दुर्गागंज समेत करीब डेढ़ दर्जन बाजार क्षेत्र है। जिसमें वैश्यों के अलावा अन्य ऐसी उपजातियां हैं। जो वैश्य समाज से जुड़ी कारोबारी हैं। यदि उन लोगों को भी शामिल कर लिया जाए तो वैश्य और अन्य व्यवसाय पर आश्रित उप जातियों की तादाद एक लाख से अधिक हो जाती है। बावजूद इसके यदि बैश्य समाज की उपेक्षा हुई तो यह वैश्य समाज के लिए निराशाजनक है।
भाजपा के नगर अध्यक्ष एवं नई बाजार के पूर्व चेयरमैन दिलीप गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में अशोक जायसवाल से बड़ा कद वैश्य समाज में कोई अन्य नहीं है। कहा कि श्री जायसवाल भदोही नगर पालिका के चेयरमैन तो हैं ही इसके अलावा जनपद के साथ चेयरमैन संघ के अध्यक्ष भी हैं। भाजपा नेता विनय उमरवैश्य ने कहा कि सामाजिक और धार्मिक दृष्टि से भी अशोक जायसवाल दुर्गा पूजा महासमिति, रामलीला कमेटी, गणेश उत्सव, व्यापार मंडल के भी अध्यक्ष हैं। शिक्षा के क्षेत्र में दो विद्यालयों के अध्यक्ष हैं। भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ में काशी प्रांत के कोषाध्यक्ष भी अशोक जायसवाल रह चुके हैं। श्री गुप्ता ने दावा किया कि भदोही क्षेत्र में वैश्य मतदाताओं की तादाद एक लाख से अधिक है। याद दिलाया कि भदोही क्षेत्र में वैश्यों के बाद सर्वाधिक ब्राह्मण मतदाता हैं जिनकी तादाद करीब 70 हजार है। जबकि क्षत्रिय मतदाता करीब 30 हजार हैं। पिछड़े वर्गों में भी किसी की तादाद 40000 तक नहीं है। सिर्फ मुस्लिम ही करीब 60 हजार हैं। दलितों में हरिजन और पासी समाज को मिला दिया जाए तब उनकी तादाद 60 हजार के करीब पहुंचती है। पिछड़े वर्गों में यादव मौर्य लोहार कहार कोहार बिंद आदि जातियों में सर्वाधिक यादव करीब 25000 हैं। अन्य में 25 से 15 हजार के भीतर हैं। दलित वर्ग के धोबी धईकार आदि जातियां 5—5 हजार के करीब हैं ऐसे में सर्वाधिक तादात वैश्यों की है। चौरी के ताड़क नाथ जायसवाल, मोढ़ निवासी संतोष जायसवाल, करियाव निवासी बनवारी लाल सेठ आदि ने भी भदोही से अशोक जायसवाल को प्रत्याशी बनाने की मांग किया।

Leave a Reply