Home मुंबई डायलिसिस मरीजों के लिए अलग कक्ष बनाने की मांग

डायलिसिस मरीजों के लिए अलग कक्ष बनाने की मांग

237
0

मुंबई। विल़ेपार्ले के भाजपा विधायक एड.पराग अलवनी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर डायलिसिस मरीजों के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी की देखरेख में अलग कक्ष बनाने की मांग की है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में पराग ने कोरोना वायरस के कारण सभी अस्पताल कोरोना मरीजों के इलाज में लगे हैं। ऐसे में डायलिसिस लेने वाले मरीजों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार ने भी डायलिसिस मरीजों के लिए विशेष योजना तैयार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि डायलिसिस मरीजों का निर्देशित समयानुसार डायलिसिस होना आवश्यक है। ऐसे में उनके लिए अलग कक्ष बनाया जाना जरूरी है।

Leave a Reply