जौनपुर। रबिवार को हिंदी भवन जौनपुर में उन्नीसवें केटिएस प्रतिभा सम्मान समारोह का सफल आयोजन जिलाध्यक्ष डा0 अनिल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव राम आसरे नन्दवंशी ने किया।कार्यक्रम में शोषित और पिछड़े समाज के सैकड़ों मेधावियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में दर्जनों छात्र/छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पस्तुत किया। जिन्हें जिला संरक्षक श्री राम आधार शर्मा द्वारा ब्यक्तिगत रूप से विशेष पुस्कार से नवाजा गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपने बिचार ब्यक्त करते हुए आर0एन0एम0एस0 के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा0 विजय प्रताप सविता ने देश की सामाजिक,शैक्षणिक और आर्थिक समानता के लिए समान शिक्षा नीति और समान आरक्षण नीति का होना जरूरी है ऐसा न होना शोषितों,गरीबों और पिछड़ों के साथ छलावा है।उन्होंने देश में 48 घण्टे में लागू 10% आरक्षण के आर्थिक गरीबी के मानक अनुसार ही देश के 62% शोषित और पिछड़ों को आरक्षण देने की माँग किया। जिससे लगातार आरक्षण के खड़यँत्रकारी ब्यवस्था और महँगी की जा रही उच्च शिक्षा से गरीब समाज वंचित न हो,देश में लगातार दोहरी नीति शोषितों और पिछड़ों के लिए घातक है।
देश के 62%पिछड़ों को शिक्षा वंचित कर प्रजातंत्र की बुनियाद मजबूत की जा रही है और शिक्षा विहीन समाज ही गुलामी और प्रजावट के लिए विवश होती हैं,लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए 62%समाज को शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर समाज के दो वर्गों के मध्य पैदा की जा रही सामाजिक और आर्थिक दूरी पैदा करने की सरकारी खड़यँत्र को मिटाना होगा,देश के 62%समाज के मतों पर सत्ता तक पहुंचने वाले जब कलम उठाते हैं तो सिर्फ उन्हीं 62% पिछड़े और शोषित समाज के लोगों के शैक्षणिक,सामाजिक और आर्थिक ब्यवस्था को कमजोर करते हैं इसलिए इन 62%समाज के छात्र/छात्राओं को शिक्षित होकर राजनीतिक कलम को अपने हाँथ में लेना होगा।
कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन सम्बोधन में जिले के वरिष्ठ समाजवादी चिंतक श्री श्याम नारायण ने डा0 राम मनोहर लोहिया और महान कर्मयोगी जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की माँग करते हुए 27% आरक्षण समाप्त करने के समर्थन वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर कहा कि नीतीश जी जिसके राजनीतिक बिरासत पर बार-बार बिहार के मुख्य मंत्री हैं ऐसे महान जननायक कर्पूरी ठाकुर के लिए अपने सहयोगी सरकार से माँग करनी चाहिए और देश के 62%गरीबो,शोषितों और पिछड़ों के सामाजिक,आर्थिक और शैक्षणिक विकास और समानता हेतु देश में त्वरित लागू 10%आरक्षण के आर्थिक मानक के अनुसार देश की जनता को आरक्षण की माँग करनी चाहिए,जबकि आरक्षण की 50% का सीमांकन टूट चुका है ऐसी दशा में जिस मानक के अनुसार 10%आरक्षण में गरीबी रेखा का निर्धारण है उसी निर्धारण के आधार पर देश की आर्थिक और जातीय गड़ना कराकर आरक्षण की ब्यवस्था की जाय।कार्यक्रम को मुख्य तौर पर आर0एन0एम0एस0 के प्रदेश महासचिव आनन्द शर्मा,वरिष्ठ चिंतक अवधबिहारी नन्दवंशी,शिक्षा विचारक रविशंकर प्रसाद ,कामरेड हामिद अली एडवो0,अब्दुल हक अंसारी,एम0सी0इ0ए0 प्रदेश सचिव कमलेश आर्य एडवो0,केटिएस प्रदेश अध्यक्ष नमः नाथ शर्मा एडवो0 सहित तमाम लोगों ने सम्बोधित किया।