भदोही : गोपीगंज जीटी रोड स्थित सिक्स लेन निर्माण को लेकर कार्यदायी संस्था के तानाशाही रवैया को लेकर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी मुखर हो उठे हैं। नगर अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल ने कहा कि जीटी रोड पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर कार्यदायी संस्था द्वारा कोतवाली गोपीगंज से लेकर झिरिया पुल तक रोड बंद कर दिया गया है। सबसे ज्यादा समस्या ज्ञानपुर रोड स्थित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को उठानी पड़ रही है, जहाँ अपनी जान को हथेली पर लेकर स्कूली बच्चे और अभिभावक रोड पार कर आ-जा रहे हैं।
बड़ी चौराहे पर जो मुख्य बाजार का प्रवेश मार्ग है बाजार से सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन स्कूली छात्र ज्ञानपुर रोड स्थित विद्यालयों में पढ़ने हेतु जाते हैं। सडक बंद कर देने से मोटरसाइकिल सवार भी परेशान है। इसी के साथ महिलाएं और बुजुर्गों को भी समस्या उठानी पड़ रही है शव लेकर जाने वाले को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर यही व्यवस्था बनी रही तो निश्चित रूप से बड़ी चौराहे के आस-पास कभी दुर्घटनाएं घटने की संभावना है।
व्यापार मंडल के महामंत्री दिनेश उमर ने कार्यदाई संस्था से मांग किया है कि बड़ी चौराहे पर दो पहिया वाहनों के आने-जाने हेतु डिवाइडर खोला जाए जिससे पैदल यात्रियों, छात्रों, आम नागरिकों को समस्या का सामना ना करना पड़े, कहा कि अगर अभिलंब बड़ी चौराहे पर आवागमन के लिए रास्ता नहीं खोला जाता है तो व्यापार मंडल विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था पर होगी। विरोध जताने वालों में प्रमुख रूप से अभिषेक जायसवाल, डॉ.आनंद मोदनवाल, सिराज अख्तर, उमाशंकर, गुड्डू चौधरी, शिव अग्रहरी, चंदन दुआ, मनीष कौशल समेत काफी लोग रहे।