कल्याण पूर्व के खङेगोलवली परिसर के ही बगल कैलासनगर में पहली कक्षा में पढनेवाली छात्रा श्रुष्ठी सोनवणे की मौत डेंगू की बीमारी के वजह से हो गयी।
बता दें कि कितने दिनो के बाद तक भी इस क्षेत्र से समय पर कचरा नहीं उठाया जाता। जिस कारण साफ सफाई के अभाव में डेंगू जैसे भयंकर बिमारी फैलने की इस क्षेत्र में आशंका है जबकि आरोग्य विभाग मे 7 से 8 ऐसे मामले अभी तक मिल चुके है ।
बतातें चलें कि महापालिका प्रशासन के महापौर, सभापति तथा सभागृह के नेताजनो को लोगो के स्वास्थ्य से खेलने का क्या अधिकार है जिस वजह से इस परिसरो में बालको की मृत्यू हो रही है और लोग बीमार पङ रहे है। इन सभी मामलो पर संबंधित प्रशासन पर ध्यान आकृष्ट करने के लिए हाल ही में कल्याण के नवयुवको द्वारा पूर्व और पश्चिम के दोनो तरफ आमरण उपोषण का आंदोलन भी हुआ था परंतु अभी भी मामले जस के तस पङे है।
12 अक्टूबर से ही उक्त बालिका के निधन के बाद से इस क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है और आमजन स्ंबंधित विभाग के अधिकारियो और कर्मचारियो को कोस रहे है।