गोपीगंज: नगर के तमाम मोहल्लों में फैले डेंगू के कहर से आजिज आकर नगर पालिका परिषद गोपीगंज के सभासदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जहां ज्ञात हुआ कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आधें डॉक्टर और कर्मचारी ही डेंगू से पीड़ित होकर छुट्टी लिए हुए हैं और अस्पताल में मरीजों का तांता लगा हुआ है।
वही सभासदों ने आरोप लगाया कि डेंगू के इलाज के लिए जांच और दवाएं अस्पताल के डॉक्टर बाहर से करा रहे हैं जिससे आक्रोशित सभासदों ने नारेबाजी किया कहा कि एक तरफ केंद्र और प्रदेश सरकार मरीजों की सुविधाओं के लिए तमाम योजनाएं प्रदान कर रहा है वहीं सरकारी अस्पताल गोपीगंज की कारगुजारिया प्रदेश सरकार को बदनाम कर रहे हैं। इस दौरान सभासदों ने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण कर अब्सेंट डॉक्टरों, कर्मचारियों की सूचना लिया। इस दौरान अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक को पत्रक सौंपकर डेंगू का इलाज किए जाने की मांग किया, कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए।
इस मौके पर प्रमुख रूप से अरुण कुमार, आनंद मोदनवाल, संतोष सिंगार, नरेंद्र दुबे, मटरू यादव, दिनेश अग्रहरी, संदीप जयसवाल, मोहित उमर, सहित अन्य सभासद उपस्थित रहे।इसी क्रम में भाजपा के युवा नेता अभिनव पांडेय ने भी नगर के फैले डेंगू जैसे महामारी के बारे में जिलाधिकारी को पत्रक देकर बताया कि नगर के अंदर इन दिनों डेंगू मर्ज ने अपना पाँव पसार रखा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू जैसे गम्भीर रोग के लिए अलग से चिकित्सको की टीम बैठाई जाय जिससे मरीजो का समुचित उपचार हो सके और नगर के अंदर प्रतिदिन मच्छररोधी दवा का छिड़काव हो।