मुंबई। गोवंडी स्टेशन मनपा हिंदी शाला में शाला व्यवस्थापन समिति व पालक सभा का आयोजन किया गया| कक्षा नौवीं व दसवीं के 80से91प्रतिशत प्राप्त विद्यार्थियों का उपशिक्षणाधिकारी जयश्री यादव के द्वारा सम्मानित किया गया।
अपने आशीर्वचन में उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल में अपने बच्चों को पढाने में शर्म महसूस ना करें यहाँ पढने वाले विद्यार्थी भी मेहनत से पद प्रतिष्ठा पा सकते हैं। डी मार्ट प्रतिनिधि कुंभार ने विद्यार्थियों को दी जानेवाली सुविधाओं पर चर्चा की सीएसीआर प्रतिनिधि जयवंत शिवलकर ने शाला व्यवस्थापन समिति के महत्व पर अपने विचार रखे। मनपा में पढाई कर ऊँचाई पर पहुँच ने के अनुभव को विजय चव्हाण ने सुनाया।
कनिष्ठ पर्यवेक्षक धैर्यधर पाटील ने मनपा द्वारा दी जानेवाली खेल सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। शिक्षिका रजनी मेश्राम द्वारा नौवी व दसवीं के पालकों को विद्यार्थियों की से संबंधित मार्गदर्शन दिया गया। सभा का आयोजन मुख्याध्यापिका ललिता गुलाटी तथा डी मार्ट के सौजन्य से किया गया। संचालन रमा सिंह एवं आभार प्रदर्शन श्यामा यादव के द्वारा किया गया।