गौशाला में नही लिए जा रहे है पशु।
स्थानीय ग्रामीण और दूर दूर से पशुओं को लाने वाले परेशान।
भदोही। जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने गोवंश आश्रय स्थल हेतु डुढ़वा धर्मपुर विकास खण्ड भदोही में अस्थाई आश्रय स्थल भोलानाथ शुक्ल के डेयरी फार्म पर किया गया है। प्रत्येक दिन प्रातः 10 बजें से 4 बजें तक पशुओं को भेजा जायेगा। उनकी निगरानी और अच्छी व्यवस्था प्रबन्धन के लिए पशु विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारियो की तैनाती की गयी है।
साथ ही मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को कड़ा निर्देश दिया है कि सभी पशुओं की देखभाल स्वयं प्रतिदिन करे। तथा पशुओं की चारा आदि की समुचित व्यवस्था भी कराये एवं अधिनस्थ कर्मचारियों व अधिकारियों से प्रतिदिन कार्यो की मॉनीटरिंग कर रिपोर्ट भी उपलब्ध कराये। और कहा कि प्रत्येक सप्ताह में लगाये गये अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती सोमवार को संजीव कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी, सुमन ओझा लेखपाल, बलराम सिंह चर्तुथ श्रेणी कार्मिक, मंगलवार को बिजेन्द्र प्रकाश पशुधन प्रसार अधिकारी, नरेश राजपूत लेखपाल, आकाश भाष्कर चर्तुथ श्रेणी कार्मिक, बुधवार को रामप्रवेश पटेल पशुधन प्रसार अधिकारी, राहुल सुमन लेखपाल, सरोज कुमार चर्तुथ श्रेणी कार्मिक, वृहस्पतिवार संजीव कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी, समुन ओझा लेखपाल, बलराम सिंह चर्तुथ श्रेणी कार्मिक, शुक्रवार विजेन्द्र प्रकाश पशुधन प्रसार अधिकारी, नरेश राजपूत लेखपाल, आकाश भाष्कर चर्तुथ श्रेणी कार्मिक, शनिवार को रामप्रवेश पटेल पशुधन प्रसार अधिकारी, राहुल सुमन लेखपाल, सरोज कुमार चर्तुथ श्रेणी कार्मिक, उक्त निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करे। इसमें लापरवाही, शिथिलता, उदासीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जायेगी।
डुडवा के इन्द्रजीत यादव ने कहा कि गौशाला वाले जब पशुओं को नही लेते तो किसान अपने पशुओ को छोडकर चले जाते है जो हमारी फसलों को नुकसान पहुंचाते है। कहा कि यदि पशुओं को न लेना हो तो गौशाला ही बन्द कर दें। वही भदोही के कन्सरायपुर के किसान मुन्नालाल यादव ने बताया कि हम लोग भाडा लगाकर लाए है पशुओं को लेकिन गौशाला में पशुओं को नही ले रहे है। अधिकारी कहते है कि जब तक कही व्यवस्था न हो जाए तब तक पशुओं को खिलाते रहिये। वही गौशाला के कर्मचारी पशुओं को इस लिए नही ले रहे है कि गौशाला में मात्रा से ज्यादा पशु आ गये है।