गोपीगंज नगर पालिका के वार्ड नं. 9 में स्थित पुरानी ट्यूबवेल से 50 मीटर दूर सभासद के मकान के सामने तक नगर पालिका द्वारा बनाई गई कच्ची नाली के उपर पत्थर नही होने से नाली हमेशा जाम रहती हैं और पानी सड़क पर बहता है।नागरिको ने बताया।
पूर्व सभासद के समय में भी उक्त नाली नहीं बनी । सभासद सन्तोष मोदनवाल ने बोर्ड की बैठक में अप्रैल महीने में वार्ड के नाले का मुद्दा भी उठाया था ।
लेकिन अभी तक नाला पर पालिका विचार नही बना पाई। वही देखा जाय तो उक्त नाली का गंदा पानी मोहल्ले से सटे गड्ढे और खेतों में बह रहा है।जिससे मोहल्ले के नागरिक कई रोगों के शिकार हो रहे है।