Home मुंबई एकता से ही समाज का विकास संभव : कौशल किशोर

एकता से ही समाज का विकास संभव : कौशल किशोर

1083
0
mumbai

शीतला प्रसाद सरोज की रिपोर्ट

मुंबई।भाजपा सांसद कौशल किशोर ने कहा कि किसी भी समाज का सर्वांगीण विकास तभी संभव है, जब उसमें एकता होगी। बिना एकता के कुछ संभव नहीं।
‘अखिल भरतीय विकास मंडल,मुंबई शाखा घाटकोपर की ओर से घाटकोपर ( पू. ) के रमाबाई अंबेडकर नगर स्थित डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर बहुउद्देश्यीय केंद्र सभागार में आयोजित युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि सांसद कौशल किशोर ने कहा कि पासी समाज का विकास तभी संभव है,जब स्वजातीय मिलजुकर एक दूसरे का का सहयोग करेंगे। बिना एकता के समाज के विकास की परिकल्पना करना असंभव है। उन्होंने कहा कि ‘अखिल भरतीय विकास मंडल, मुंबई’ की ओर से समाज की एकता को मजबूत करने की यह जो शुरुआत हुई है, वह सराहनीय कदम है।mumbai
बसपा नेता और मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी बीपी सरोज ने कहा कि मुंबई के स्वजातीय लोग इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के लिए जो रचनात्मक कार्य कर रहे हैं, उसे जारी रखें। जो भी संभव सहयोग होगा,वह मिलता रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीडियोकॉन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीपी सरोज ने की।
इस अवसर पर विधायक जयदेवी कौशल, मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र की प्रभारी
सुशीला सरोज, ठाणे की महापौर मिनाक्षी शिंदे, लक्ष्मी प्रसाद रावत, जयसिंह रावत, पवन बॉस, हेमंत, भँवरलाल कैथवास, सुरेश ज्ञानू आवले, रूपाली आवले, सुनील ‘खंडवा’, प्रमोद बीपी सरोज, मिठाई लाल सरोज, प्रकाश पासी, डॉ. रामनाथ राणा, राधेश्याम, रामलौटन, राकेश सरोज, डॉ. पीबी, नंदलाल, बलिराम, डॉ. रामनरायन, हीरालाल, रामनारायण, रामसमुझ, डॉ. रामशंकर भारती, रमाकांत,
उमेश, प्रो. वीरेंद्र, रवींद्र सरोज ‘महाराज’, रामचंद्र आदि सहित बड़ी संख्या में पासी समाज के स्वजातीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply