१- परदेशी ने एक दिन में चार दुर्गा पण्डाल में सुर विखेरा
२- 3800 रु0 परदेशी ने किया सहयोग
३- देवी गीत सहित स्वच्छता गीत भी गूँजता रहा
हर तरफ दुर्गा पूजा पण्डाल में भक्ति गीतों की धूम मची हुई है हर रोज किसी न किसी पण्डाल में सुर विखरने वाले पुर्वांचल के प्रख्यात भोजपुरी गायक राजेश परदेशी व गायिका कोमल 18 अक्टूबर 2018 को 4 दुर्गा पण्डालो में सुर बिखेरे पहला कार्यक्रम ज्ञानपुर मुख्यालय पर स्थापित दुर्गा पण्डाल में शाम 4 बजे से 6 बजे तक रहे देवी मईया तोहार किरपा मालामाल कईले बा गीत गाते हुए परदेशी ने 1100 रु0 पण्डाल में सहयोग किया फिर शाम 7 बजे रामपुर का स्थान दुर्गा पण्डाल में पहुचे जय जय बोलत बा विंध्याचल गीत से शुरुआत करते हुए परदेशी ने 1100 रु0 माता के दरबार में सहयोग किये फिर जगरनाथपुर मटरू महावीर पर स्थित दुर्गा पण्डाल में रात 9 बजे पहुचे किरपा बनल रहे रहे मईया बस हम गावत रही हो गाकर वहाँ भी 500 रु0 सहयोग किये।
तत्पश्चात चेतगंज बाजार दुर्गा पण्डाल में रात 10:30 बजे पहुचे वहाँ भी परदेशी ने माता का गुणगान करते हुए 1100 रु0 पण्डाल में नगद सहयोग किये। परदेशी ने हर दुर्गा पण्डाल में देवी गीत के साथ साथ स्वच्छ भारत बनावे बदे शौचालय जरूरी बा गीत भी सुनाकर लोगो को शौचालय के उपयोग के महत्व को बताया जब लोगो ने पूछा आप जिस भी पण्डाल में जाते है वहाँ कुछ न कुछ सहयोग जरूर करते है तो परदेशी ने कहा साइकिल से चलने वाले गायक को माता ने हवाई जहाज तक का सफर करा दिया सब उन्ही का तो दिया है, इसलिए जिस पण्डाल में पहुचता हु 1100 रुपये माता के चरण में अर्पित कर पाव छू लेता हूं। सुबह जब उठता हु तो गले से आवाज नही निकलती पर मंच पे पहुचे ही मईया सब ठीक कर देती है, इस बार नवरात्रि में लगभग दर्जनों पंडालों में माता ने गवाया मईया का हृदय से आभार करता हु। कार्यक्रम के दौरान हजारो की संख्या में लोग मौजूद रहे।