Home भदोही गणतंत्र दिवस पर इंस्पेक्टर सुनील दत्त की खाकी पर सजा डीजीपी सिल्वर...

गणतंत्र दिवस पर इंस्पेक्टर सुनील दत्त की खाकी पर सजा डीजीपी सिल्वर पदक

1670
0

गुमसुदा बच्चों को खोजकर उनके परिवार में खुशियां बिखेरने वाले भदोही जिले के तेज तर्रार इंस्पेक्टर व औराई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त दूबे की खाकी वर्दी की शोभा उत्तर प्रदेश पुलिस का सबसे बड़ा पुरस्कार जगमगाने लगाने लगा है।

यह सम्मान उन्हें गणतन्त्र दिवस के मौके पर एडीजी जोन श्री पी वी रामा शास्त्री ने दिया। यह मेडल गणतंत्र दिवस पर वाराणसी जोन कार्यालय में आयोजित समारोह में दिया गया।

बता दें कि इससे पहले श्री दूबे को राज्यपाल के द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। यह पुरस्कार उन्हें गत वर्ष दिया गया था। श्री दूबे अपने जनहितैशी कार्यो से जनता के बीच लोकप्रिय बने रहते हैं। अभी तक उन्होंने सैकड़ों बच्चों को खोजकर उनके परिवारों से मिला चुके हैं।

संबंधित खबर — इंस्पेक्टर सुनील दत्त दूबे को मिलेगा डीजीपी का प्रशस्ति पत्र

Leave a Reply