Home भदोही रामलीला में धनुष यज्ञ का मंचन हुवा संम्पन्न

रामलीला में धनुष यज्ञ का मंचन हुवा संम्पन्न

821
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

भदोही: राम लक्ष्मण परशुराम संवाद रहा आकर्षण का केंद्र, रामलीला मैदान में शिव धनुष प्रसंग का मंचन कलाकारों ने किया। गोपीगंज नगर स्थित रामलीला मैदान में बघेल परिवार के नेतृत्व में पाँचवे दीन के रामलीला में धनुष यज्ञ की लीला का मंचन किया गया। जिसे देखने कस्बे सहित आसपास के गांवों के ग्रामीण आए।

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

लीला में रावण बाणासुर के संवाद का आयोजन किया गया। वहीं धनुष यज्ञ से पहले राम-लक्ष्मण द्वारा मुनि विश्वामित्र के साथ जाने पर जनकपुर वासियों ने अनेकों प्रकार से उनकी सुंदरता का वर्णन किया। रावण ने भगवान राम के माथे की रेखा देख कर कहा की राम तुम्हारे भाग माथ पर पिता मरण बनवास लिखा, जो देखा बाई भृकुटि को तो लंका पति का नाश लिखा।

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

जैसे संवादों को सुनकर श्रोता देर रात तक डटे रहे। वही शिव धनुष भगवान राम के तोड़ दिए जाने के बाद पहुचे परशुराम के गुस्से पर राम लक्ष्मण संवाद भी आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना रहा। इस मौके पर उमेश बघेल, कौशलेंद्र बघेल, अखिलेन्द्र बघेल, सीताराम,समेत रामलीला व्यास शेषधर पाठक, रसीले महाराज, अनिल दुबे, संजय यादव, जितेंद्र गुप्ता, मोहित उमर, पवन शुक्ला समेत लोग रहे।

Leave a Reply