Home अवर्गीकृत आमरण अनशन करेंगे धर्मेंद्र

आमरण अनशन करेंगे धर्मेंद्र

929
0

मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रमुख समाज सेवी धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि रामजी मिश्र का लाकअप में हुए हत्या के संबंध में 13 जुलाई को गोपीगंज नगर के सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठूंगा जिसमें हमारी दो प्रमुख मांगे हैं पहली मांग रामजी मिश्रा हत्या प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपी जाए दूसरी मांग हत्या में लीपापोती करने वालों को हत्या का सह अभियुक्त बनाया जाए। साथ ही एक मांग पुलिस अधीक्षक को हटाने की पूर्व में की गई थी जिसके पूर्ण होने पर हर्ष व्यक्त किए समाजसेवी ने कहा कि कोतवाली गोपीगंज में रामजी मिश्र की मौत एक पहेली बनी हुई है कोतवाल सुनील कुमार वर्मा के ऊपर हत्या का मुकदमा पंजीकृत हो चुका है जिसकी जांच भी चल रही है लेकिन जनमानस द्वारा जांच में लीपापोती का कयास लगाया जा रहा है मृतक रामजी के पक्ष में आम जनता आवाज उठा रही है उसे दबाने के लिए कोटवाल की पत्नी पुलिस संरक्षण में कोतवाली के भीतर अपने रिश्तेदार एवं परिजन के साथ कुछ दिन पूर्व धरने पर बैठ गई अनुमति के बगैर धरना निर्बाध गति से कई घंटे चला पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की और जब हत्या के अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा कुछ अन्य मांग को लेकर जनता अनशन पर बैठ गयी तो अनशन कारियों को पुलिस वाहन में जबरिया बैठा कर ऊज थाना में रखा गया। अनशनकारियों के लापता होने की चर्चा आम हुयी तो बगैर अनुमति के अनसन का बहाना लेकर पुलिस शांति भंग में चालान कर दिया बताया कि धरना प्रदर्शन के लिए विधिवत अनुमति की प्रक्रिया है जबकि अनशन के लिए मात्र सूचना दी जाती है।

Leave a Reply