जंगीगंज: लॉकडाउन के दौरान एक ओर जहां कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के साथ ही संदिग्ध मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम जुटी है तो दूसरी ओर पुलिस अधिकारी-कर्मचारी भी कड़ी मेहनत के साथ घर-परिवार से दूर रहते हुए 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं। दिन में जहां धूप में चौराहों और तिराहों पर खड़े होकर लॉकडाउन का पालन कराते हैं। वहीं रात के सन्नाटे में आवाजाही कर रहे लोगों व वाहनों की जांच के साथ ही आमजन के जानमाल की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। जी हाँ क्षेत्र के जंगीगंज बाज़ार के धनतुलसी मार्ग पर कड़े धूप और गर्मी के बीच के बीच पुलिस के जवान कर रहे ड्यूटी इसी बीच चौकी इंचार्ज मोहम्मद सागिर और उनकी टीम के कहा की हमारा उद्देश्य की अपने देश को कोरोना जैसी बीमारी अछूता रखना इस समय कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है । इस संक्रमण को अपने स्थानीय लोगो को अछूता रखना है । और मेरा कर्तव्य है । लोगो को सुरक्षित रखना है । मैं बस अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कर रहा हूं ।