दिव्यांग प्रमाण बनवाने के लिये अब दिव्यांगों को परेशान होना नहीं पड़ेगा। काशियना फाउण्डेशन की पहल से दिव्यांगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में प्रत्येक माह के बुधवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जायेगा।
बता दें कि पिछले महीने काशियाना फाउंडेशन ने पहल करते हुए जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला दिव्यांग अधिकारी भदोही से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ज्ञापन दिया था। संस्था के फाउंडर सुमीत सिंह ने बताया कि हमारे ज्ञापन व दिव्यांगों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्णय लिया कि प्रत्येक महीने के दूसरे बुधवार को सुबह 10:00 से 4:00 बजे तक दिव्यांग प्रमाण पत्र कैंप का आयोजन होगा। व दिव्यांग व्यक्ति अपना प्रमाण पत्र बनवा सकता है। सीएचसी में प्रहला कैम्प 13 फरवरी को लगाया जायेगा। दिव्यांग प्रमाणपत्र बनवाने हेतु जरूरी दस्तावेज़ में आधार कार्ड व दो पासपोर्ट साइज लगेगी।