Home भदोही सपा महासचिव की तानाशाही: बिन्द समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष को किया अपमानित

सपा महासचिव की तानाशाही: बिन्द समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष को किया अपमानित

748
0
samajwadi party
गोपीगंज से शेरू दूबे की रिपोर्ट

समाजवादी पार्टी भदोही ईकाई को शायद अब समाजवाद का क ख ग फिर से पढ़ना होगा क्योंकि पार्टी के जिला स्तर के पदाधिकारियों को समाजवाद क्या होता है पता ही नहीं है। अभी दो दिन पहले भदोही इकई की बैठक में एक युवा नेता के अपमान को लोग भूले नहीं थे कि रविवार को जिला कार्यालय में हुई बैठक में मुंबई के उद्योगपति एवं बिन्द समाज कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा हाल ही समाजवादी पार्टी में शामिल हुए राजेंद्र एस बिन्द को अपमानित किया गया।

श्री बिंद ने बताया कि इस समय वोटरों को बढ़ाने व मतदाता सूची दुरूस्त कराने का काम चल रहा है। बैठक के दौरान जब उन्होंने महासचिव ओमप्रकाश यादव से इस बारे में जानकारी मांगी और सहयोग करने की बात कही तो महासचिव ने उन्हें बाहरी बता दिया। जिसका विरोध श्री बिन्द ने किया और कहा कि रोजी रोटी के सिलसिले में यदि कोई परदेश रहता है तो बाहरी नहीं हो जाता। बतों दे कि श्री बिन्द भदोही जनपद के सुरियावां क्षेत्र के जगतपुर गांव के रहने वाले हैं। उनकी मुम्बई सहित विदेश में फैक्ट्री संचालित होती है।
श्री बिन्द ने बताया कि जिला समाजवादी पार्टी के महासचिव ओमप्रकाश यादव ने पार्टी कार्यालय के पास इकट्ठा लोगों से कह रहा थे कि ‘मैं देखता हूं कौन बिन्द और केवट चुनाव लड़ता है।’ लोगों से उसने कहा कि ‘ए केवटा कैसे चुनाव लड़ता है।’ इस तरह के अपमान पर श्री बिन्द्र मर्माहत हैं।

Leave a Reply