Home भदोही प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर प्रशासन और भाजपा संगठन की अलग-अलग राय।

प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर प्रशासन और भाजपा संगठन की अलग-अलग राय।

भदोही लोकसभा इस बार सच में चर्चा में है। वह नेताओं का विवादित बयान हो या बाहरी भीतरी की राजनीति अथवा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनसभा से जुडी बाते हो। मालूम हो कि भाजपा प्रत्याशी रमेश बिन्द के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा भदोही में होनी है। लेकिन तिथि व स्थल परिवर्तन इस समय खास चर्चा में है। प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए जहां भाजपा संगठन के लोग 5 मई को बता रहे है वही प्रशासन मोदी के कार्यक्रम के लिए 6 मई की तैयारी में लगा है।

यह तो बात तिथि की है जबकि सभा स्थल भी काफी चर्चा में रहा। हालांकि अलमऊ में जनसभा होने की चर्चा है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए जहां जिले के अधिकारी दिन रात एक करके तैयारी में कोई कोर कसर नही छोडना चाहते वही भाजपा संगठन के लोग मोदी के कार्यक्रम में अधिक से अधिक भीड जुटाने में लगे है।लेकिन जिला प्रशासन और भाजपा संगठन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की तिथि को अलग बता रहे है जो लोगों के दिमाग में सही बैठ नही पा रहा है।

Leave a Reply