ज्ञानपुर । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष के पद को लेकर तरह-तरह की चर्चा सुनने में आया है। कार्यकर्ताओं में चर्चा रही थी अन्य पार्टियों की तरह भाजपा में भी रसूखदार लोगों की ही चलती है और कार्यकर्ताओं को अनदेखा कर दिया जाता है। जिसका अब उदाहरण पार्टी में देखने को मिल रहा है। कई ऐसे पुराने कार्यकर्ता है जिसे दरकिनार कर दूसरे को पद सौंप दिया जाता है।
ऐसा ही अब काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष पद के लिए रसूखदार नेताओं के बल पर ऐसे नेताओं को बागडोर देने की बात चल रही है जो कि लोकसभा चुनाव में भारी मतों से पराजित हुए थे और उनके हाथों में क्षेत्रीय कमान जाने के बाद क्षेत्र का महापौर व कार्यकर्ताओं का माहौल कैसा होगा यह पार्टी छोटे कार्यकर्ताओं से बातचीत कर बिना जानकारी लेकर निर्णय लेगी तो आगामी समय में पार्टी को नुकसान भी हो सकता है। कार्यकर्ताओं में सुना गया कि काशी क्षेत्र देश के प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है। जहां पर लगातार प्रधानमंत्री व क्षेत्रीय अध्यक्ष के मेहनत के फल से अभी तक जीत दर्ज हुई है। किंतु अब जिसे पार्टी का कमान क्षेत्रीय अध्यक्ष के रूप में दिया जा रहा है वह कहीं न कहीं कार्यकर्ताओं को पच नहीं रहा है और कार्यकर्ता जगह-जगह अपने ही पार्टी की बातों को लेकर चर्चा करते सुनाई पड़े। एक कार्यकर्ता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि क्षेत्रीय अध्यक्ष पद के लिए प्रदेश लेवल के रसूखदार नेताओं द्वारा पैरवी की जा रही है जो संगठन के लिए ठीक नहीं है संगठन में उसी को पद दिया जाए जो संगठन को लेकर आगे बढ़े और पार्टी को मजबूती दिला सके।