Home खास खबर मूलापुर गांव के लोग नहीं करते बहू बेटियों की इज्जत ?

मूलापुर गांव के लोग नहीं करते बहू बेटियों की इज्जत ?

4456
4

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले का एक छोटा सा गांव है मूलापुर। इस गांव में कई ऐसे लोग हैं जिन्होने अपनी कर्मठता से देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम कमाया है, लेकिन सामाजिक क्षेत्र में इस गांव के लोगों ने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे गांव का नाम रोशन होता, लेकिन यहीं गांव 2012 के अंतिम महीने में चर्चा में आया जब इसी गांव के एक युवक से ब्याही गयी अन्याय का शिकार हुई एक बेबस औरत अपनी बेटी के लिये न्याय मांगने गांव में पहुंची और उसके साथ गांव के यादव समाज के लोग खड़े हुये, लेकिन उस गांव के ब्राह्मणों के मुंह पर ताला लग गया। सोचने वाली बात है। कि क्या मूलापुर गांव के ब्राह्मण अपने गांव की बहू बेटियों की इज्जत नहीं करते। यह सवाल उठना इसलिये वाजिब है क्योंकि एक बेटी के साथ अन्याय करने वाले आज इज्जत के साथ उसी गांव में घूम रहे हैं जबकि अन्याय का शिकार हुई एक महिला आज भी न्याय के लिये भटक रही है।

Vipin Mishra and Dimpal Mishra
Vipin Mishra and Dimpal Mishra

क्या है मामला ?

भदोही जिले के मूलापुर गांव निवासी नागेन्द्रनाथ मिश्रा मुम्बई के निकट थाने जिले के आजाद नगर में रहता है। उसका पुत्र विपिन मिश्रा वाराणसी जिले के चौबेपुर निवासी एक लड़की जो उल्हासनगर में रहती है। उससे शादी कर ली। डिम्पल मिश्रा नामक उस लड़की से शादी करने के बाद विपिन के बाप ने डिम्पल के पिता से दहेज की मांग की लेकिन दहेज की मांग पूरी न होने पर अपने बेटे की दूसरी शादी कर दी। ब्राह्मण जाति पर कलंक लगाने वाला यह परिवार जिस समय दहेज की लालच में दूसरी शादी किया उसी के तीन दिन पहले विपिन की पहली पत्नी डिम्पल मिश्रा ने अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था। सोचने वाली बात है 2 मई 2011 को डिम्पल ने बेटी को जन्म दिया और अपनी पत्नी को अस्पताल में छोड़कर 5 मई 2011 को सेहरा सजाकर बैठा था। मानवता की हत्या करने का इससे बड़ा सबूत क्या होगा।

Dimpal & Vipin with Daughter
Dimpal & Vipin with Daughter

विधायक विजय मिश्रा के नाम की धमकी

विपिन के दूसरी शादी की खबर जब एक साल बाद डिम्पल को मिली तब उसने विपिन से बात किया तो विपिन ने कहा कि विधायक विजय मिश्रा उसके रिश्तेदार हैं। यदि चुप नहीं रही तो अंजाम बुरा होगा। लेकिन डिम्पल इन खोखली धमकियों से नहीं डरी और अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिये 29 दिसम्बर 2012 को भदोही धमक पड़ी।

जान से मारने की धमकी देने वाला नागेन्द्र मिश्रा का परिवार घर पर ताले मारकर गांव छोड़कर भाग निकला। डिम्पल की हिम्मत को दाद देते हुये पूरा भदोही जिला उसके साथ खड़ा हो गया। गांव के प्रधान शिवश्याम यादव ने डिम्पल को गांव के बहू मानकर स्वागत किया। डिम्पल को देखने जमा हुई हजारों की भीड़ ने बैण्ड बाजे के साथ बारात निकाली और जब बहू के बारात में शामिल हजारों लोग नागेन्द्र मिश्रा के दरवाजे पर पहुंचे तो उसका परिवार भाग खड़ा हुआ।

नागेन्द्र मिश्रा

गांव में पंचायत हुई, आसपास गांव के हजारों लोग पंचायत में जमा हुये, लेकिन मूलापुर गांव के सम्मानित कहे जाने वाले ब्राह्मण पंचायत से गायब रहे। मामला कोर्ट तक पहुंचा और न्याय वहीं पंगु हुआ पड़ा है। चर्चा में यह भी हमेशा आता आता रहा कि इस बीच लोगों में यह भी चर्चा रही कि जब भी डिम्पल भदोही कोर्ट गयी तो नागेन्द्रनाथ मिश्र के साथ कुछ लोग आये और डिम्पल को ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्रा के नाम की धमकी देते रहे। अब सवाल यह भी है कि नागेन्द्र नाथ मिश्रा और उसका पुत्र विपिन मिश्रा मुम्बई से लेकर भदोही तक विधायक विजय मिश्रा के नाम का इस्तेमाल करते रहे और एक मजबूत सूत्र और संपर्क रखने वाले विधायक इससे अनभिज्ञ क्यों है या फिर पर्दे के पीछे से सच में मानवता के विरोधियों का समर्थन कर रहे हैं?

आखिर कहा जा रहा है समाज ?

सोचनीय बात है कि पिछले पांच सालों से डिम्पल और विपिन मिश्रा के प्रकरण को लेकर भदोही से मुम्बई तक ब्राह्मण समाज के उपर अंगुली उठ रही है। ​यह मामला एक महिला और उसकी बेटी के साथ हुये अन्याय का मामला है। इस मामले से एक महिला जहां मुसीबतों को झेल रही है वहीं एक मासूम बेटी की जिन्दगी मां बाप के झगड़े में बरबाद हो रही है। वहीं मूलापुर का सम्मानित कहे जाने वाले ब्राह्मण समाज के लोग चुप क्यों हैं। जब भी किसी गांव में बहू बेटियों का सम्मान नहीं होगा और बहू बेटियों को अपमान करने वाले खुलेआम इज्जतदार बनकर घूमते रहेंगे तो उस गांव का सम्मान कैसे बचा रहेगा।

मूलापुर गांव में पंचायत
मूलापुर गांव में पंचायत

 

क्राइम पेट्रोल पर देखिये डिम्पल की पूरी कहानी

 

 

4 COMMENTS

  1. बहुत बढ़िया उजागर किया समाज के चोर लोगन के

  2. आज कितनी बेटियां ऐसे दर्द झेल रही है और झेलने को मजबूर है सिर्फ लचर कानून व्यवस्था और न्यायपालिका की वजह से !
    काश सरकार कानून मे संसोधन कर महिलाओं को न्याय दिलाने मे तेज़ी दिखाए !

Leave a Reply